नगर परिषद का कारनामा : गांव के श्मशान घाट पर नोटिस चस्पाकर मांग लिया प्रॉपर्टी टैक्स

नगर परिषद का कारनामा : गांव के श्मशान घाट पर नोटिस चस्पाकर मांग लिया प्रॉपर्टी टैक्स
X
प्रॉपर्टी टैक्स के त्रुटिपूर्ण नोटिसों को लेकर लगातार बहादुरगढ़ नगर परिषद की किरकिरी हो रही है।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

प्रॉपर्टी टैक्स के त्रुटिपूर्ण नोटिसों को लेकर लगातार बहादुरगढ़ नगर परिषद की किरकिरी हो रही है। पहले कबीर बस्ती में अवैध कब्जों पर संपत्ति कर की डिमांड कर चुकी परिषद ने अब परनाला गांव के श्मशान घाट पर भी नोटिस चिपकाकर संपत्ति कर जमा करवाने की मांग की गई है। जबकि गांव परनाला नगर परिषद की सीमा से बाहर है और पंचायत विभाग के अंतर्गत आता है।

संपत्ति कर वसूली का नया रिकॉर्ड बना रही नगर परिषद त्रुटिपूर्ण सर्वे और नोटिसों के कारण फजीहत झेल रही है। शहर से सटा गांव परनाला नगर परिषद की सीमा से बाहर है। इसके बावजूद परनाला गांव में लोगों के घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस चिपका दिए हैं। यह गांव हरियाणा सरकार के पंचायत विभाग के अंतर्गत आता है। अब ग्रामीण चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच उनके घरों पर निकाय विभाग के प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिसों से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है।

इतना ही नहीं नप द्वारा नियुक्त सर्वे एजेंसी ने गांव के शमशान घाट के गेट पर भी प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली को लेकर नोटिस चस्पा कर दिया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। युवा कांग्रेस नेता मनीष परनाला ने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सरकार व प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण नफे सिंह, पालेराम, मास्टर प्रवीण, गांधी, सन्नी, अजीत राठी व शंकर आदि ने कहा कि नगर परिषद को अपनी इस भूल को अविलंब सुधारना चाहिए।

Tags

Next Story