नगर परिषद चुनाव : इनेलो ने बहादुरगढ़ प्रधान पद व वार्डों के लिए घोषित किए प्रत्याशी

नगर परिषद चुनाव : इनेलो ने बहादुरगढ़ प्रधान पद व वार्डों के लिए घोषित किए प्रत्याशी
X
11 वार्डों के लिए भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। वहीं प्रधान पद के लिए मोनिका कपूर राठी को उम्मीदवार घोषित किया है।

इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) से विचार- विमर्श कर नगर परिषद बहादुरगढ़ के प्रधान पद के लिए मोनिका कपूर राठी को उम्मीदवार घोषित किया है। इनेलो नेता ने कहा कि पार्टी के सभी उम्मीदवार पार्टी के चुनाव चिह्न पर ही मैदान में उतरेंगे।

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ नगर परिषद के 11 वार्डों के लिए भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है जिसमें वार्ड नंबर 1 से संदीप वाल्मीकि (एससी), वार्ड नंबर 4 से मनीष अहलावत, वार्ड नंबर 5 से सीमा प्रवीन दलाल, वार्ड नंबर 6 से अमित अहलावत (एससी), वार्ड नंबर 8 से संदीप जोवल, वार्ड नंबर 10 से प्रीति सूरज सिंह, वार्ड नंबर 13 से मोहित नंबरदार, वार्ड नंबर 16 से ज्योति नरेंद्र राठी, वार्ड नंबर 21 से बिजेंद्र दलाल, वार्ड नंबर 27 से पुरुषोत्तम गुलिया और वार्ड नं 31 से शीतल शशि कुमार का नाम शामिल है।

Tags

Next Story