हरियाणा : निकाय चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू, बढ़ी प्रत्याशियों की धड़कनें, दोपहर तक 'किंग' का फैसला

हरियाणा : निकाय चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू, बढ़ी प्रत्याशियों की धड़कनें, दोपहर तक किंग का फैसला
X
हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और पार्षद पदों को लेकर राज्य के वोटरों ने 19 को 70 फीसदी से ज्यादा मतदान किया था।

Haryana Civic Election Vote Counting

हरियाणा में 19 जून को निकाय चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद आज वोटरों द्वारा लिखा फैसला सुनाने की बारी है। आठ बजे मतों की गणना शुरू हो जाएगी। प्रत्याशियाें की हार-जीत का दोपहर तक फैसला आ सकता है। इसके साथ ही निकाय चुनावों के दौरान प्रचार की मुहिम के लिए उतरे सत्ताधारी नेताओं के साथ-साथ में विपक्षी नेताओं की प्रतिष्ठा भी दाव पर लगी हुई है। जिसको लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के दिलों की धड़कन भी बढ़ी हुई है। यहां पर उल्लेखनीय है कि हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और पार्षद पदों को लेकर राज्य के वोटरों ने 19 को 70 फीसदी से ज्यादा मतदान किया था। बुधवार को परिणामों की बारी का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर उन्होंने अफसरों के साथ में मंथन कर लिया है, तैयारी पूर्ण है। बुधवार की सुबह ईवीएम खुलने का सिलसिला जारी हो जाएगा।

धनपत सिंह ने बताया कि 18 नगरपरिषद और 28 नगरपालिका में 18 लाख 39 हजार 455 मतदाता हैं। कुल मतदान का 70.4 प्रतिशत हुआ था। मतदान शांतिपूर्ण रहने के बाद में मशीनों को स्ट्रॉगरूम में रख दिया गया था। जहां पर कड़ी सुरक्षा का पहरा है। लगभग 23 हजार पुलिस कर्मियों और सरकारी कर्मियों की ड्यूटी मतदान वाले रोज लगी थी। यहां पर यह भी बता दें कि चुनाव में 4712 ईवीएम लगाई थी। जिनको पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चेक करवा दिया गया है।

1961 बूथ स्थापित किए

मतगणना केंद्रों को लेकर उन्होंने कहा कि 888 वार्ड्स के लिए एक हजार 961 बूथ स्थापित किए गए हैं। मतगणना के दौरान साढ़े बारह हजार के करीब पुलिस कर्मी और दस हजार बाकी कर्मिय़ों की ड्यूटी लगी है। चुनाव आयुक्त ने बताया कि 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं की गिनती को लेकर सारे इंतजामात पूरे हैं। कुल 1961 बूथ नप और नपा में बनते हैं। नगर परिषद में 456 वार्ड, पालिका में 432 नगर पालिका में हैं। दस हजार कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में लगाए हैं।

18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं को मिलेगा प्रधान

19 जून को नगर परिषद : भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, बहादुरगढ, कैथल, होडल, गोहाना, मंडी डबवाली, नारनाैल, नूंह, कालका, फतेहाबाद, टोहाना, सोहना, हांसी, नरवाना, जींद और पलवल सहित 28 नगरपालिकाओं तरावड़ी, निसिंग, असंध, चीका, राजौंद, महेंद्रगढ़, नांगल चौधरी, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, इस्माइलाबाद, शाहबाद, पिहोवा, नारायणगढ़, रतिया, भूना, बरवाला, सफीदों, उचाना, घरौंडा, लाडवा, समालखा, महम, बावल, गन्नौर, कुंडली, ऐलनाबाद, रानियां और सढौरा में मतदान हुआ था।

Tags

Next Story