Civil Hospital : एडीजी ने किया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण, परखीं सेवाएं

Bahadurgarh : स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महा निदेशक डॉ. जेएस पूनिया ने बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल का दौरा किया। यहां स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ तमाम वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही टीबी मुक्त अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के लिए जोर दिया। सरकारी अस्पताल में मौजूद आईसीयू सेवा को भी सुचारू रूप से चालू करने के निर्देश दिए।
दरअसल, सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने दिसंबर 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत देशभर में आवश्यक गतिविधियां चलाई जा रही है। स्टेट इंटरनल रेवेल्युशन टीबी कार्यक्रम पर फीडबैक लेने के लिए बीते चार दिन से अधिकारी झज्जर जिले में हैं। यहां टीबी के आंकड़ों, सेवाओं, मरीजों की दशा आदि के संबंध में फीडबैक लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मंथन किया। इसके बाद सीएमओ सहित चिकित्सकों को इस संबंध में आवश्यक आगामी कदम उठाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. जेएस पूनिया यहां सरकारी अस्पताल में पहुंचे। टीबी कार्यक्रम पर फोकस करने के साथ-साथ उन्होंने यहां अन्य सेवाओं के बारे में भी बारीकी से जानकारी जुटाई।
आईसीयू, नए भवन सहित तमाम वार्डों का दौरा किया। मरीजों से सेवाओं संबंधित पूछताछ की। इस दौरान सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह सहित बहादुरगढ़ अस्पताल के अधिकांश चिकित्सक मौजूद रहे। डॉ. जेएस पूनिया ने कहा कि बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में सेवाएं सुचारू हैं। ईलाज व दवाओं के अभाव संबंधित कोई समस्या सामने नहीं आई। यहां पर आईसीयू की सुविधा भी है। कर्मचारियों की ट्रेनिंग के बाद जल्द ही आमजन के लिए सुविधा सुचारू रूप से चालू हो जाएगी। बता दें कि अधिकारी के दौरे से पहले ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से स्वच्छता पर जोर दिया गया था। सभी कर्मचारी मुस्तैद थे और मरीजों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा था। आम दिनों में अक्सर यहां सेवाएं लड़खड़ा जाती हैं लेकिन अधिकारियों के आते ही व्यवस्था चाक-चौबंद हो जाती है।
यह भी पढ़ें - Sonipat : यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब कराने के नाम पर लाखों की ठगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS