इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में पुलिस और इनसो के बीच हुई झड़प, जानें क्या था मामला

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में गुरुवार को मांगे पूरी नहीं होने पर छात्र संगठन इनसो ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों और विद्यार्थियों की आपसी झड़प भी हुई। युनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत ने बताया कि उन्होंने 15 दिन पहले आईजीयू प्रशासन को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था, कुछ मांगे पूरी की गई, लेकिन कुछ मांगों पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने आईजीयू में एंबुलेंस सर्विस और स्वास्थ्य सेवाएं तथा लाइब्रेरी में एसी ,वॉटर कूलर और टॉयलेट होने चाहिए।
उन्होंने विवि प्रशासन से विषयों के बाकी रह गए रिजल्ट जल्द निकालने, शाम को युनिवर्सिटी से रेवाड़ी और धारूहेड़ा के लिए बस चलाने, विवेकानंद ब्लॉक में शौचालय और पानी की समस्या दूर करने, लाइब्रेरी में कुर्सियों और मेजों की कमी को पूरा करने, साइंस लैब में सामान की कमी पूरा करने, एमकॉम थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट की समस्या का समाधान करने, टीचर्स की कमी को पूरा करने, सेमिनार हॉल में एसी को जल्द ठीक कराने, डिग्रियां और डीएमसी की पेंटिंग का काम जल्द पूरा करने, यूएमसी की फीस को माफ करने व मैथ्स सीएस में कंप्यूटर की कमी को पूरा करने की मांग की।
यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन को विद्यार्थियों की मांगो पर संज्ञान लेकर पूरा करना चाहिए ताकि उनको आंदोलन का सहारा ना लेना पड़े। युनिवर्सिटी अध्यक्ष ने विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे जल्दी से पूरी नहीं की गई तो इनसो अधिकारियों की सुविधाएं छीनने का काम करेगी। प्रदर्शन के दौरान रजिस्ट्रार प्रमोद भारद्वाज ने विद्यार्थियों को 10 दिन के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रीति, रुचि, मुस्कान, रितु, सुप्रिया, शैली, नेहा, किरण, मनीष, अनूप, मनीष, केशव, अश्वनी, रिजुल सुधीर, सचिन, साहिल, तुषार, मोहित, राजीव, आवेश ,संजीव ,विपिन, कुलदीप, मोहित, हरीश, अमन ,तुषार, चेतन, अंकित, अमित, दीपक, नितिन, शुभम सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS