बिजली समस्या को लेकर एसडीओ व लोगों के बीच गहमागहमी, थाने में निपटा मामला

हरिभूमि न्यूज. भूना। फतेहाबाद रोड पर ढक्की मोहल्ला के वार्ड नंबर 3, 4 व 5 में पिछले एक सप्ताह से बिजली समस्या को लेकर एसडीओ व वार्ड वासियों के बीच गहमागहमी हो गई। बिजली निगम के एसडीओ ने विरोध कर रहे लोगों को अवैध तरीके से कुंडी लगाने के चलते बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाने के बारे में कह दिया, जिससे लोग भड़क गए।
प्रदर्शनकारी सोहन सिंह, हरदीप सिंह, विजय कुमार, बंटू सिंह, दीपक कुमार, तरसेम सिंह, विनोद कुमार, सुनील कुमार, बलजीत सिंह, नंदू सिंह व राम कुमार आदि ने बताया कि बिजली समस्या के समाधान को लेकर एसडीओ से मिलने आए थे। उन्होंने पूरे वार्ड के लोगों को बिजली चोर की दृष्टि से देखा। बिजली निगम के एसडीओ का वार्ड वासियों के साथ अच्छा व्यवहार ने किए जाने की सूचना मिलने के बाद नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज पसरीजा मौके पर पहुंचे। पसरीजा ने कहा कि लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए अधिकारियों की जवाबदेही बनती है। अधिकारी लोगों को कुंडी लगाकर चोरी करने का कहकर अपनी जिम्मेदारी से बच नही सकते। चेयरमैन प्रतिनिधि ने एसडीओ को स्पष्ट कहा कि अगर चोरी हो रही है तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाए लेकिन लोगों को बिजली मुहैया करवाना अभी आपका प्रथम अधिकार है। बिजली घर में दोनों ही पक्षों की गहमागहमी होने के बाद थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने मामले को शांत करने के लिए पुलिस स्टेशन में बुला लिया। जहां पर एसडीओ व वार्ड वासियों को समझा-बुझाकर शांत किया। एसडीओ ने कहा कि नया ट्रांसफार्मर लगाने के बाद उपरोक्त वार्ड में लोड क्षमता जांच की जाएगी और कुंडी कनेक्शन के खिलाफ सर्च अभियान चलेगा। इस पर वार्ड वासियों ने स्वयं सीधी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग का सहयोग करने का भरोसा दिया।
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ जोजो तनेजा ने बताया कि ढक्की मोहल्ला में 100 हॉर्स पावर का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। वार्ड में अत्यधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहा है। इसलिए लोगों को अपना लोड बढ़ाने के लिए फाइल जमा करवानी चाहिए ताकि क्षमता से अधिक कैपेसिटी का ट्रांसफार्मर लगाया जा सके। कुछ लोग इस दिशा में काम करने की वजह धक्काशाही कर रहे हैं जो सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में दो बार ट्रांसफार्मर लगाया जा चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS