रेलवे ट्रैक पर मिला दसवीं कक्षा के छात्र का शव, दोस्त के साथ स्कूल के लिए निकला था

रेलवे ट्रैक पर मिला दसवीं कक्षा के छात्र का शव, दोस्त के साथ स्कूल के लिए निकला था
X
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि छात्र ने आत्महत्या (Suicide) की है या फिर यह हादसा (Accident) है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

करनाल में रेलवे लाइन पर 10वीं कक्षा के छात्र का शव बरामद हुआ है। आशंका है कि वह शताब्दी ट्रेन की चपेट में आया है मृतक की शिनाख्त सौरभ के नाम से हुई है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि छात्र ने आत्महत्या की है या फिर यह हादसा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक सौरभ के परिजनों ने बताया कि वह सुबह अपने दोस्त के साथ स्कूल के लिए निकला था। उन्हें दोस्त ने बताया कि सौरभ ने दो बार स्कूल जाने से मना किया था। जब उसने कारण पूछा तो कुछ नहीं बताया। उसे किसी जरूरी काम से जाना है, यह कहकर वह रास्ते में ही उससे अलग हो गया था। प्रभाकर ने बताया कि वह स्कूल चला गया, लेकिन सौरभ क्या करने जा रहा, ये उसे पता नहीं था। रे​​​लवे पुलिस के जांच अधिकारी दया राम ने बताया कि ये आत्महत्या है या हादसा है। इसके बारे में अब कुछ क्लीयर नहीं हुआ है। फीस का एंगल देखें तो सुसाइड है। दूसरा एंगल देखें तो वह स्कूल बंक करके रेलवे ट्रैक पर चला गया और अचानक ट्रेन आ जाने से हादसे का शिकार हो गया। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

कहीं यह तो नहीं वजह

सौरभ के पिता की हालत काफी दयनीय है। 2 महीने से फीस नहीं दे पा रहे थे। फीस के लिए स्कूल में रोज प्रिंसिपल तकाज़ा करती थी, जिसके चलते सौरभ थोड़ा परेशान था। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि फीस न भर पाने की परेशानी के चलते सौरभ ने सुसाइड न की हो।

Tags

Next Story