कॉपरेटिव बैंक से 7.78 लाख रुपये चोरी, दो साल से ड्यूटी दे रहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही निकला आरोपी

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
मोहाना थाना क्षेत्र स्थित कॉपरेटिव बैंक से लाखों रुपये की नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। बैंक के मैनेजर ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ठेकेदार के तहत बैंक में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपित रजनीश निवासी जुआं का है। पुलिस ने आरोपित को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश करेगी। आरोपित करीब दो साल से बैंक में डयूटी दे रहा था। लालच में आकर आरोपित ने बैंक से लाखों रुपये की नकदी चोरी कर ली। उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सेक्टर-13 हिसार निवासी सुभाष चंद ने बताया कि वह कॉपरेटिव बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात है। हर रोज की तरह 27 जुलाई को वह बैंक में सारा कैश चैक करने के बाद लॉकर में रखकर ताले बंद करवाया गया। सुबह आकर देखा तो लॉकर के ताले खुले हुए थे। लॉकर के अंदर रखे सात लाख अठत्तर हजार छह सौ आठ रुपये का कैश गायब मिला। अपने स्तर पर कैश की तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं मिला। मामले को लेकर मोहाना थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहाना थाना पुलिस ने बैंक में ठेकेदार के तहत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को काबू कर पूछताछ की। आरोपित की पहचान गांव जुआं निवासी रजनीश के रूप में हुई। आरोपित ने लालच में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS