कक्षा 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो

कक्षा 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो
X
शहर के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म किया गया है। आरोप है कि आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे वीडियो से ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म करता रहा।

हिसार शहर के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म किया गया है। आरोप है कि आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और उसे वीडियो से ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म करता रहा। इसके चलते वह गर्भवती भी हो गई, जिस पर आरोपित ने उसका गर्भपात भी करवा दिया। पुलिस ने बरवाला निवासी आरोपित साहिल पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त ने बताया कि उसकी मम्मी और साहिल की मम्मी के बीच दोस्ती थी और दोनों घरों का आपस में आना जाना लगा रहता था। ऐसे में उसकी और साहिल के बीच नजदीकियां बढ़ गई। शिकायतकर्ता के अनुसार साहिल ने सितंबर 2021 को शादी का प्रस्ताव रखा।

इस पर मैंने साहिल का कहा कि मेरी उम्र कम है और तुम्हारा धर्म भी अलग है। मैं शादी नहीं कर सकती। साहिल ने कहा कि जब तुम 18 को हो जाएगी मैं तुमसे शादी कर लूंगा। उसने मुझे बहला फुसला लिया। एक दिन मैं साहिल की मम्मी को कुछ सामान देने के लिए उनके घर बरवाला गई थी। वहां साहिल अकेला था। आरोप है कि उसने कोल्ड-ड्रिंक में मिलाकर उसे कुछ पिला दिया और जिससे वह बेसुध हो गई। मौके का फायदा उठाकर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर पता चला कि उसने उसकी वीडियो भी बनाई है। आरोपित वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करता रहा।

Tags

Next Story