स्कूल में चले हथियार : कक्षा में बैठे 12वीं के छात्र पर सहपाठी ने किया हमला, हालत गंभीर

स्कूल में चले हथियार : कक्षा में बैठे 12वीं के छात्र पर सहपाठी ने किया हमला, हालत गंभीर
X
हमले में घायल छात्र को उपचार के लिए सीएचसी बावल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम रेफर कर दिया गया।

बावल ( रेवाड़ी ) राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बावल में आपसी रंजिश के चलते साइंस संकाय के 12वीं कक्षा के एक छात्र पर सोमवार दोपहर सहपाठी ने साथी के साथ तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल छात्र को उपचार के लिए सीएचसी बावल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद बावल पुलिस ने घटना स्थल का दौरा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हरचंदपुर निवासी हिम्मत व मंगलेश्वर निवासी पंकज दोनों साइंस संकाय के छात्र हैं। सोमवार को शिक्षक पढ़ा रहे थे तथा हिम्मत क्लास रूम में बैठा था। इसी दौरान अपने दोस्त के साथ आए पंकज ने हिम्मत के सिर पर तेजधार हथियार से दो बार वार किया कर दिया। जिससे क्लास रूम व स्कूल में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस व घायल छात्र के परिजनों को दी तथा घायल अवस्था में उसे सीएचसी बावल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। हमले के असली कारण तो अभी सामने नहीं आ पाए हैं, परंतु पंकज व हिम्मत के बीच कुछ दिन पहले भी विवाद हो चुका है। जिस कारण फिलहाल स्कूल की क्लास रूम में छात्र पर हुए हमले का कारण आपसी रंजिश मानी जा रही है।

Tags

Next Story