देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ लेने के मामले में भाजपा विधायक को क्लीन चिट, एसपी बोले- नहीं हो सकती कार्रवाई

देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ लेने के मामले में भाजपा विधायक को क्लीन चिट, एसपी बोले- नहीं हो सकती कार्रवाई
X
उधर इस मुद्दे पर विधायक असीम गोयल के खिलाफ आंदोलन करने वाले लोगों ने अब अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ लेने वाले विधायक असीम गोयल के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि मामले में डीए से राय ली गई थी। राय में यह साफ कहा कि इस मामले में विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकती। उधर इस मुद्दे पर विधायक असीम गोयल के खिलाफ आंदोलन करने वाले लोगों ने अब अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। इस सिलसिले में इन लोगों का एप्रतिनिधिमंडल एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा से भी मिला। रंधावा ने इन लोगों को डीए की रिपोर्ट से अवगत करवा दिया है। एसजीपीसी के सदस्य हरपाल सिंह पाली, सुखदेएव सिंह गोबिंदगढ़, ओंकार सिंह और बलजिंदर सिंह चुड़ियाला समेत अन्य लोगों ने इस मामले में एसपी से एक बार फिर कार्रवाई की मांग की थी।

इन लोगों ने बताया कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी जशनदीप सिंह रंधावा से करीब आधा घंटा बातचीत हुई। इस दौरान एसपी ने उन्हें कहा है कि डीए ऑफिस से आए जवाब के मुताबिक विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं बनती। पुलिस कार्रवाई से रुष्ट इन लोगों ने अब अदालत में जाने की बात कही है। इसके लिए वकीलों का एक पैनल भी बनाया गया है। बता दें कि अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन में हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ ली थी। हालांकि, विधायक असीम गोयल ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने किसी मजहब व धर्म के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की थी और न ही उन्होंने किसी की पूजा पद्धति पर सवाल उठाया। हिंदू राष्ट्र से मेरा अभिप्राय था कि हिंदू सर्व धर्म को मानता है। अगर इस्लामिक राष्ट्र हो सकते हैं तो हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं। हर देश में सभी धर्म के लोगों को रहने का अधिकार है।



Tags

Next Story