हरियाणा के गांवों की सूरत-सीरत बदलेगी सरकार, पंचायती जमीनों से हटाए जाएंगे कब्जे, चलाई जाएगी यह मुहिम

चंडीगढ़। हरियाणा के गांवों की सूरत और सीरत सुधारने की दिशा में मुहिम चलने जा रही है। खुद विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र ने राज्य के भीतरी इलाकों में साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने पर बल देते हुए गुरु रविदास जयंती के अवसर पर राज्य के ग्रामीण इलाकों में राज्यव्यापी सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया। इस क्रम में पूरे प्रदेश के अंदर सभी डीसी, पंचायती अफसरों को लिखित में सूचना भेजी गई है। मंत्री का कहना है कि पंचायतों की जमीनों पर कब्जे खाली कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य की दो तिहाई आबादी गांवों में बसती है, इसलिए गांवों का स्वच्छ होना बहुत आवश्यक है।
देवेंद्र बबली ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि राज्यव्यापी सफाई अभियान 13 फरवरी से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में नए आयाम और अन्य योजनाएं जोडऩे के लिए वे 21 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे और इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के सुचारू संचालन के लिए अंतरविभागीय समन्वय बनाए रखा जाएगा जिसकी निगरानी उपायुक्त और अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता पर बल दिया जाना चाहिए।
देवेंद्र बबली ने कहा कि यह देखा गया है कि कई गांवों को जल निकासी प्रबंधन की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब के पानी के उपचार के लिए तीन तालाब और पांच तालाब प्रणाली, सिंचाई के लिए तालाब के अतिरिक्त पानी का प्रबंधन करने जैसी कई पहल की गई हैं। देवेंद्र बबली ने कहा कि इस अभियान को योजनाबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा और इसका खाका तैयार कर लिया गया है। राज्य के उपायुक्तों को सफाई अभियान को लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने और सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, आवासीय क्षेत्रों की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा क्योंकि स्वच्छता बनाए रखने से बीमारियां कम फैलती हैं। उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल पर अभियान की निगरानी भी की जाएगी।
ग्रामीण एरिया में मुख्य मार्गों से हटेगी गंदगी
मंत्री का कहना है कि ग्रामीण एरिया में मुख्य मार्गों से गंदगी हटाने का काम होगा। गांवों में जनजागरण की मुहिम चलाई जाएगी, गांवों के तालाबों का ओवरफ्लो रोकने, स्वच्छ पानी की आपूर्ति को लेकर पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी। शहरों की तर्ज पर कूड़ा उठाने को लेकर भी काम चल रहा है।
ग्रामीण एरिया में सफाई कर्मियों की भारी कमी, जल्द दूर होगी कमी
प्रदेशभर के ग्रामीण पंचायती एरिया में सफाई कर्मियों की कमी बनी हुई है। इसको दूर करने के लिए मंत्री का कहना है कि सीएम को सुझाव दिए गए हैं। बड़े गांवों सामुदायिक केंद्र, स्टेडियम बनाने जैसी योजनाओं पर भी मंथन चल रहा है।
पंचायत चुनावों को लेकर हम पूरी तरह तैयार
पंचायत चुनावों को लेकर मंत्री ने कहा कि हम तो पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन लीगल मामलों के कारण देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए पचास फीसदी आरक्षण व कईं अन्य काऱणों से इसमें देरी हो रही है। दूसरा कोविड की लहर आ जाने के कारण भी कुछ देरी हुई है।
अवैध कब्जे हटाने के लिए भी खास योजना
मंत्री ने कहा कि ग्रामीण एरिया में अवैध कब्जे हटाने को लेकर भी नीति बनाने पर विचार हो रहा है। जहां जहां पर कब्जाधारकों ने कब्जा किया है, उनसे दूसरी जमीनों का पैसा लेकर ग्रामीण एरिया का विकास किया जाएगा।
बेहतर कामकाज करने वालों को मिलेगा पुरस्कार, दफ्तर भी साफ करें
मंत्री ने आदेश दिया कि स्वच्छता की मुहिम के तहत सरकारी दफ्तर भी पूरी तरह से साफ किए जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीण एरिया पंचायतों में सफाई बेहतर काम करने वालों को सम्मान दिया जाएगा। तालाबों के सौंद्रीकरण नवीनीकरण का काम भी किया जाएगा। कूड़ा प्रबंधन, पानी का पुन उपयोग करने को लेकर भी तैयारी की जा ही है। तालाबों में पशुओं के पीने का पानी अलग हो और घरों से आने वाले पानी के लिए अलग से व्यवस्था की जाए, इसको लेकर भी योजना तैयार की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS