पदोन्नति का रास्ता साफ : सीएंडवी कला अध्यापकों की वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप मिला

पदोन्नति का रास्ता साफ : सीएंडवी कला अध्यापकों की वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप मिला
X
यह वरिष्ठता सूची उनकी कला अध्यापक के पद पर नियमित कार्यग्रहण तिथि के आधार पर तैयार की गई है। यदि कोई मामला दो या दो से अधिक अध्यापकों की कार्यग्रहण तिथि एक ही दिन करने से संबंधित है तो उस अवस्था में जन्मतिथि के आधार पर ही अध्यापक की वरिष्ठता निर्धारित होगी।

हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग ने सी.एंड.वी कला अध्यापकों की वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप दे दिया है जिससे उनकी पी.जी.टी पदोन्नति के लिए रास्ता साफ हो गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह वरिष्ठता सूची उनकी कला अध्यापक के पद पर नियमित कार्यग्रहण तिथि के आधार पर तैयार की गई है। यदि कोई मामला दो या दो से अधिक अध्यापकों की कार्यग्रहण तिथि एक ही दिन करने से संबंधित है तो उस अवस्था में जन्मतिथि के आधार पर ही अध्यापक की वरिष्ठता निर्धारित होगी। यदि कार्यग्रहण तिथि एवं जन्मतिथि भी एक समान होगी तो उसकी वरिष्ठता एल्फाबेटिक-नेम के आधार पर निर्धारित होगी।

एक अन्य समाचार के अनुसार स्कूल शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा एजूकेशन सर्विस (एचईएस-1)ऑफिसर्स की अनुमानित वरिष्ठïता सूची विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दी है। अगर किसी को इस सूची में आपत्ति है तो वह आगामी 15 दिन में अपनी प्रस्तुति दे सकता है, उसके बाद कोई सुनवाई नहीं की जाएगी।

Tags

Next Story