सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत क्लर्क की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कार में मिला शव

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
शहर के सिरसा रोड पर खड़ी एक कार में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने जब कार की ड्राइविंग सीट पर युवक को मृत अवस्था में देखा तो इस बारे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और कार में पड़े शव को बाहर निकाला।युवक की पहचान अग्रवाल कालोनी निवासी करण सिहाग के रूप में हुई है और वह फतेहाबाद के सिविल सर्जन कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि मृतक युवक के हाथ पर इंजेक्शन लगाने के निशान मिले हैं और उसका मुंह भी काला पड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चला पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरसा रोड पर एक्सचेंज के बिल्कुल सामने स्थित एक होटल के बाहर कार रंग की कार खड़ी थी। वीरवार सुबह लोगों ने देखा कि कार की ड्राइविंग सीट पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा था। इस पर लोगों ने इस बारे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो युवक की शिनाख्त अग्रवाल कॉलोनी निवासी करण सिहाग के रूप में हुई है। युवक सीएमओ कार्यालय में बतौर क्लर्क कार्यरत था।
बताया गया है कि करण के पिता स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे और उनकी मौत के बाद ही करण को यहां नौकरी मिली थी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल करण की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मेडिकल बोर्ड का गठन करवाकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा। इसबारे बस स्टैंड चौकी इंचार्ज रिसाल सिंह का कहना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक के परिजनों के ब्यान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS