लिंक पर क्लिक करते ही खाते से गायब हुए रुपये

बहादुरगढ़
साइबर अपराधियों द्वारा तरह-तरह के तरीके अपनाकर लोगों को ठगा जा रहा है। कभी कॉल करके तो कभी मोबाइल पर फिशिंग लिंंक भेजकर लोगों के खाते से रुपये उड़ाए जा रहे हैं। इलाके में अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। शातिर अपराधी ने बराही के एक व्यक्ति को झांसा देकर उसके खाते से एक लाख 63 हजार 997 रुपये निकाल लिए। वारदात के बाद से पीडि़त व्यक्ति बैंक और थाने के चक्कर लगा रहा है। उधर, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात बराही के निवासी दलजीत सिंह के साथ हुई है। दलजीत के एसबीआई और एचडीएफसी बैंक में खाते हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले दलजीत के मोबाइल पर एक शातिर की कॉल आई थी। शातिर ने जैसे-तैसे दलजीत को अपने झांसे में ले लिया। शातिर ने कहा कि वह उसके खाते में रुपये डालेगा। मोबाइल पर एक लिंक भेजेगा इसी पर क्लिक कर देना। दलजीत ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते में एक रुपया आ गया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसके एचडीएफसी बैंक वाले खाते से 49 हजार 999 व 14 हजार रुपये की ट्रांजक्शन हुई। कुल 63999 रुपये निकल गए। कुछ ही देर में एसबीआई एसबीआई वालीे खाते से दो बार करके 99 हजार 998 रुपये निकल गए। जब तक दलजीत कुछ समझ पाता, उसके खाते से एक लाख 63 हजार 997 रुपये निकल चुके थे। इसके बाद उस नंबर पर कॉल की तो कोई रिस्पांस नहीं मिला। फिर उन्हांेने बैंक में संपर्क किया। बैंक के चक्कर काटने के बाद दलजीत ने लाइनपार थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई। उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
उधर, थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि मामले में जांच चल रही है। लोग भी इस तरह के झांसे में न आएं। साइबर एक्सपर्ट भूपेश ने बताया कि इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जागरूकता की कमी और लालच के चक्कर में अक्सर लोग शातिरों के चंगुल में फंस जाते हैं। शातिर अपराधी लोगों के मोबाइलों पर तरह-तरह के बहाने बनाकर कॉल करते हैं। कभी खुद को बैंक अधिकारी बताते हैं तो कभी इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी। पहले फोन पर एटीएम का पिन पूछा जाता था तो अब फिशिंग लिंक/मैसेज भेजकर लोगों को जाल में फंसाया जाता है। लिंक पर क्लिक करते ही यूजर्स के मोबाइल में साइबर अपराधी एक्सेस कर लेते हैं। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। बेवजह मुफ्त में कोई किसी को एक रुपया भी नहीं देता। आम लोगों को ये समझने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS