Doctor Suicide : हिसार में क्लीनिक संचालक डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, पेड़ से लटका मिला शव

Doctor Suicide :  हिसार में क्लीनिक संचालक डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, पेड़ से लटका मिला शव
X
डॉ असीम 11 नवंबर की दोपहर 12 बजे बैंक जाने की बात कहकर क्लीनिक से निकले थे लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं था।

हिसार। सेक्टर 9-11 में रहने वाले एक डॉक्टर ने इंडस्ट्रियल एरिया की ग्रीन बेल्ट में पेड़ से लटक कर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है। डॉ. असीम कुमार द्वारा सुसाइड किए जाने का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार डॉ असीम कुमार डाबड़ा चौक पर चावला नर्सिंग होम के पास अपना क्लीनिक चलाते हैं। डॉ असीम 11 नवंबर की दोपहर 12 बजे बैंक जाने की बात कहकर क्लीनिक से निकले थे लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं था। इस संबंध में 12 नवंबर को आईपीसी की धारा 346 के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था।

मंगलवार सुबह इंडस्ट्रियल एरिया के पास ग्रीन बेल्ट में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका देखा गया। बाद में उसकी पहचान डॉ असीम कुमार के रूप में की गई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई । पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी मौके पर बुला लिया। डॉ असीम कुमार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story