शरारती तत्वों पर कसेगा शिकंजा : सरकारी कार्यालयों के परिसरों के प्रवेश व निकास द्वार पर लगेंगे कैमरे

शरारती तत्वों पर कसेगा शिकंजा : सरकारी कार्यालयों के परिसरों के प्रवेश व निकास द्वार पर लगेंगे कैमरे
X
भिवानी के उपायुक्त आरएस ढिल्लो और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जिला में सरकारी कार्यालयों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शिक्षा बोर्ड सहित सभी प्रमुख संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने बारे जरूरी निर्देश दिए।

भिवानी : किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने को लेकर लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त आरएस ढिल्लो और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जिला में सरकारी कार्यालयों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शिक्षा बोर्ड सहित सभी प्रमुख संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने बारे जरूरी निर्देश दिए।

उपायुक्त ढिल्लो ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों के परिसरों के प्रवेश द्वार व निकास द्वार पर अच्छी क्वालीटी के सीसीटीवी कैमरे लगाना अतिशीघ्र सुनिश्चित करें। इसके साथ ही इनका बैकअप कम से कम एक महीने का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधिक वारदातों पर अंकुल लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे जरूरी हैं।

उन्होंने सभी एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, बीडीपीओ ऑफिस, पावर हॉऊस, जुई कैनाल लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम, शिक्षा बोड, सभी कॉलेज, सीबीएलयू, जनस्वास्थ्य विभाग, आईटीआई, प्रेम नगर पावर हाऊस, जिला के सभी रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड, सभी बैंक, लोक निर्माण विश्राम गृह, होस्पिटल, सभी पैट्रोल पंपों पर सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि कैमरों की फिक्सल सही होनी चाहिए ताकि उसके सामने से गुजरने वालों की तस्वीर साफतौर से कैद हो सके। सभी संबंधित अधिकारी इन कैमरों का बैकअप रखना सुनिश्चित करेंगे।

Tags

Next Story