झज्जर : सीएम फ्लाइंग व खाद्य सुरक्षा विभाग की सॉस और मैगी बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड, भारी मात्रा में समान बरामद

हरिभूमि न्यूज : झज्जर
बृहस्पतिवार दोपहर बाद सीएम फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग (CM Flying and Food Safety Department) की टीम ने एक के बाद एक तीन स्थानों पर रेड करते हुए खाद्य पदार्थों (Food items) की सैपलिंग की। टीम ने गांव छपार में रसगुल्ला फैक्ट्री व माछरौली गांव में एक दुकान पर छापेमारी करते हुए कलाकंद मिठाई के सैंपल लिए। वहीं सांय टीम ने शहर के डाइवर्सन मार्ग पर एक सॉस व मैगी बनाने वाली फैक्ट्री (Factory) पर भी दबिश दी। सीएम फ्लाइंग की छापेमार कार्रवाई की सूचना पर अन्य दुकानदारों में भी हडकंप मच गया और एक दूसरे से मामले से संबंधित अपडेट लेते रहे।
सीएम फ्लाइग टीम का नेतृत्व कर रहे उप-निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर नकली खाद्य पदार्थों को बनाया जा रहा है। जिसके चलते खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की गई।
फंगस लगी हुई क्रीम के 12 कनस्तर मिले
उन्होंने बताया कि इस दौरान गांव छपार स्थित एक रसगुल्ला फैक्ट्री पर रेड की गई। जहां फंगस लगी हुई क्रीम के 12 कनस्तर मिले। जिसकी सैपलिंग करते हुए उसे नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा माछरौली गांव में भी एक दुकान पर छापेमारी की गई। जहां से कलाकंद की मिठाई के सैंपल लिए गए। इसके अलावा झज्जर के रोहतक-सांपला डाईवर्सन मार्ग के निकट सॉस और मैगी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। जहां करीब काफी मात्रा में सॉस मिला। जिसकी सैपलिंग की गई है।
नमूनों की जांच के लिए लैब भेजा
उन्होंने बताया कि सैपलिंग करने के बाद सामान को सील कर दिया गया है और नमूनों की जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। सैपलिंग रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से डॉक्टर सचिन, मनदीप, अनिल यादव, वीरेंद्र, बाबूलाल , राजबीर सहित अन्य भी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS