भूना में तथाकथित दंत चिकित्सक को सीएम फ्लाइंग ने हिरासत में लिया

हरिभूमि न्यूज. भूना।
सीएम फ्लाइंग एवं चिकित्सा टीम ने मंगलवार को पुरानी जनता धर्मशाला, भूना की दुकानों में तथाकथित डेंटल चिकित्सक को हिरासत में लिया है। टीम ने संजय दांतों के हस्पताल के स्वयंभू डॉक्टर संजय से मेडिकल डेंटल प्रैक्टिस करने हेतु प्रमाण पत्र मांगा जोकि वह नहीं दिखा पाया और दवाइयां संबंधित खरीद व बिक्री रिकॉर्ड नहीं दिखा पाया। पुलिस ने टीम में शामिल पीएचसी भिरडाना के दंत चिकित्सक अधिकारी डॉ. घनश्याम की शिकायत पर संजय निवासी बाबा राणाधीर मंदिर, भूना के खिलाफ केस दर्ज किया है। दंत चिकित्सकों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के साथ ही शहर में तथाकथित चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। दुकानों के शटर डालकर खिसक गए।
सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर दुष्यंत सिंह व औषधि नियंत्रण अधिकारी फतेहाबाद रजनीश धारीवाल ने बताया कि भूना में कई दंत चिकित्सकों की शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया था कि भूना में दांतों के अस्पताल चलाने वाले झोलाछाप स्वयंभू डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इनके पास किसी भी प्रकार का कोई मेडिकल प्रमाण पत्र ना होने के साथ-साथ मेडिकल नॉलेज से उनका कोई वास्ता भी नहीं है। इनके दोबारा मरीजों पर उपयोग किए गए औजार जीवाणु नाशन नहीं होते इसलिए मरीजों को काला पीलिया एवं एड्स जैसे घातक रोग होने का खतरा बना रहता है।
फर्जी दंत चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मंगलवार को एक टीम गठित की गई। इसमें सीएम फ्लाइंग हिसार के इंस्पेक्टर दुष्यंत सिंह, औषधि नियंत्रण अधिकारी फतेहाबाद रजनीश धारीवाल, फतेहाबाद के दंत चिकित्सक अधिकारी डॉ. कमल सिंह बेनीवाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरातीखेड़ा के दंत चिकित्सक डॉ. महावीर सिंह व एमओ रणधीर सिंह भूूूना पहुंचे।
टीम ने एसएचओ कपिल कुमार सिहाग से पुलिस सहायता लेकर संजय दातों का अस्पताल पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। छापामार के दौरान संजय मौके पर अपने अस्पताल में मिला। टीम ने मौके पर अस्पताल के संचालक संजय को काबू करके मेडिकल डेंटल प्रैक्टिस करने हेतु प्रमाण पत्र दिखाने को कहा तो संजय के पास मेडिकल से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहींं मिले। इस बारे भूना थानाध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग ने बताया कि संजय दांतों के अस्पताल के संचालक संजय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS