रेवाड़ी में बड़ी कार्रवाई : CM फ्लाइंग ने पकड़ा NCERT की नकली किताबों का जखीरा, इनका कागज भी बच्चों के लिए हानिकारक

रेवाड़ी में बड़ी कार्रवाई : CM फ्लाइंग ने पकड़ा NCERT की नकली किताबों का जखीरा, इनका कागज भी बच्चों के लिए हानिकारक
X
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी में पुस्तक विक्रेताओं के पास एनसीईआरटी की नकली किताबों की सप्लाई होती है। इस सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग लगातार ऐसे गिरोह को काबू करने के लिए के लिए अपना जाल बिछा रही थी।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

सीएम फ्लाइंग में शनिवार को एनसीईआरटी की नकली किताबों का जखीरा पकड़ा है। समाचार लिखे जाने तक एनसीईआरटी की टीम और शिक्षा अधिकारी किताबों की गिनती का कार्य कर रहे थे।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि शहर में पुस्तक विक्रेताओं के पास एनसीईआरटी की नकली किताबों की सप्लाई होती है। इस सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग लगातार ऐसे गिरोह को काबू करने के लिए के लिए अपना जाल बिछा रही थी। शनिवार दोपहर बाद बस स्टैंड के निकट अपना बाजार में किताबों से भरी हुई एक ईको कार आई। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सूबेसिंह और सब इंस्पेक्टर सांवल राम ने बीईओ पृथ्वी सिंह व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को मौके पर बुला लिया।

इसके बाद दिल्ली एनसीईआरटी के अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद एनसीईआरटी के एंटी पायरेसी सेल के चीफ बिजनेस मैनेजर विपिन दीवान, बिजनेस मैनेजर अमिताभ कुमार व विजीलेंस सिक्योरिटी ऑफीसर मदन सिंह यादव भी रेवाड़ी पहुंच गए। इन अधिकारियों ने किताबों को देखते ही इस बात की पुष्टि कर दी कि किताब पूरी तरह से नकली हैं तथा इन्हें बनाने में तैयार किया जाने वाला कागज भी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

इससे पहले मेरठ की कंपनी,मढावली व हापुड़ में भी नकली एनसीईआरटी की किताबे पकड़ी गई थी। आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी। समाचार लिखे जाने तक सीएम फ्लाइंग टीम केस दर्ज करवाने की तैयारी कर रही थी। एनसीईआरटी के अधिकारी किताबों की काउंटिंग का कार्य कर रहे थे। टीम में शिक्षा विभाग से सहायक राजकुमार व लिपिक सुरेन्द्र सिंह तथा सीएम फ्लाइंग से एसची अजय कुमार व सुनील कुमार भी शामिल रहे।

Tags

Next Story