नकली होने की आशंका पर सीएम फ्लाइंग ने डीजल से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी

नकली होने की आशंका पर सीएम फ्लाइंग ने डीजल से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी
X
यह डीजल नकली है या असली है ? इसकी जांच के लिए खाद आपूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सैंपल लिया।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

सीएम फ्लाइंग व सीआईडी नारनोल ने संयुक्त रूप से शनिवार को निजामपुर क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। इस पिकअप गाड़ी में 1200 डीजल लीटर मिला है। आशंका है कि यह डीजल अवैध रूप से राजस्थान बॉर्डर पर स्थित क्रेशर जोन में इस्तेमाल किया जाता है।


यह डीजल नकली है या असली है ? इसकी जांच के लिए खाद आपूर्ति विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सैंपल लिया। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। इस मौके पर सीएम फ्लाइंग से इंस्पेक्टर सुबेसिंह, सीआईडी डीआई विश्वजीत सिंह, खाद्य आपूर्ति विभाग से विजयपाल व इंस्पेक्टर प्रीति मौजूद रही।

Tags

Next Story