सीएम फ्लाइंग ने पंजाब रोडवेज में पकड़ा गांजा, ड्राइवर और कंडक्टर पर केस

हरिभूमि न्यूज :नारनौल
पंजाब से चलकर नारनौल आने वाली पंजाब रोडवेज की बस में गुरुवार सीएम फ्लाइंग ने गांजा पकड़ा है। यह गांजा चालक सीट के नीचे पॉलिथिन में रखा हुआ था। तोलने पर गांजा दो किलो 90 ग्राम वजन मिला। महावीर पुलिस चौकी ने इस संबंध में पंजाब रोडवेज के चालक व परिचालक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पंजाब रोडवेज बस अजमेर-संगरूर रूट पर चलती है। इसका ठहराव नारनौल बस स्टैंड पर भी है। गुरुवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर यह रोडवेज बस अजमेर से चलकर नारनौल बस स्टैंड पहुंची। उस वक्त गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम ने नारनौल बस स्टैंड पर खड़ी इस बस की चैकिंग की। इस दौरान चालक सीट के नीचे पॉलिथिन में गांजा बरामद किया गया। इस नशीले पदार्थ का वजन दो किलो 90 ग्राम है।
सीएम फ्लाइंग ने चालक गुलाबसिंह व परिचालक सुखविंद्र पाल को महावीर पुलिस चौकी टीम के हवाले कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी ताकि पूरी तरह मामला उजागर हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS