हिसार में सीएम फ्लाइंग का छापा : अवैध बिक्री के लिए जा रहे गैस सिलेंडरों से भरी पिकअप पकड़ी, लिया ये एक्शन

हिसार में सीएम फ्लाइंग का छापा : अवैध बिक्री के लिए जा रहे गैस सिलेंडरों से   भरी पिकअप पकड़ी, लिया ये एक्शन
X
सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि हिसार शहर में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की बिक्री की जा रही है। इस संबंध में टीम द्वारा पुख्ता जानकारी जुटाई गई।

हिसार। सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जा रही गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप गाड़ी बरामद की है। टीम ने 70 गैस सिलेंडर सहित गाड़ी के चालक व उसके सहायक को काबू किया है। इस मामले खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रामनरेश की शिकायत पर चालक हरिओम, सहायक शीलू, शहीद चंद्र गैस एजेंसी के मैनेजर तथा गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि शहर में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की बिक्री की जा रही है। इस संबंध में टीम द्वारा पुख्ता जानकारी जुटाई गई। सीएम फ्लाइंग के एएसआई राकेश कुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रामनरेश तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बरवाला रोड बाइपास पुल के नीचे छापा मारा। इस दौरान रसोई गैस सिलेंडरों से भरी हुई महेन्द्रा पिकअप को चालक एवं उसके सहायक को भारत गैस के 46 भरे तथा 24 खाली सिलेंडर सहित काबू किया गया। टीम के सामने गाड़ी के चालक हरिओम तथा उसके सहायक शीलू वासी गांव सातरोड़ खास इन सिलेंडरों बारे कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

सीएम फ्लाइंग के अनुसार इन्होंने पूछताछ में बताया कि यह गाड़ी शहीद चंद्र गैस एजेंसी हांसी की है। एजेंसी के मैनेजर ने इस गाड़ी में भरे हुए सिलेंडर लोड करवाकर अवैध रूप से बेचने के लिए उन्हें हिसार भेजा था, क्योंकि उनकी एजेंसी में सिलेंडरों की वास्तविक सेल बहुत कम हो रही थी। इस मामले खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक रामनरेश की शिकायत पर चालक हरिओम, सहायक शीलू, गैस एजेंसी के मैनेजर तथा गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग की टीम में सहायक उप निरीक्षक रामफल, सुरेंद्र सिंह तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक दीपक कुमार शामिल थे।

Tags

Next Story