सीएम फ्लाइंग ने आईओसी के टैंकर से डीजल चोरी करते दो को दबोचा

सीएम फ्लाइंग ने आईओसी के टैंकर से डीजल चोरी करते दो को दबोचा
X
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्र मुकेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

सीएम फ्लाइंग ने रेवाड़ी में टैंकरों से तेल निकालने के मामले को भांडाफोड़ करते हुए 22 लीटर डीजल के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने आरोपितों के पास कैन में मिले तेल के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्र मुकेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को आईओसी रेवाड़ी से तेल लेकर जाने वाले टैंकरों से तेल चोरी की शिकायत मिली थी। एसआई रामपाल ने एचसी सुनील के साथ करनवास के पास गुजरीवास मोड पर आईओसी से डीजल लेकर निकले एक टैंकर को भवाड़ी निवासी जसवंत सिंह के बाड़े में प्रवेश करते देखा। टैंकर को फरीदाबाद के गांव एतमादपुर निवासी जितेंद्र सिंह चला रहा था। टैंकर चालक बाड़ा मालिक के साथ मिलकर तेल चोरी कर कालाबाजारी कर रहा था। छापा मारकर कैनी में 22 लीडर डीजल के साथ दोनों आरोपितों को पकड़ लिया।

Tags

Next Story