सीएम फ्लाइंग ने दो दुकानदारों पर ठोंका एक एक लाख का जुर्माना

सीएम फ्लाइंग ने दो दुकानदारों पर ठोंका एक एक लाख का जुर्माना
X
टीम ने रेड मारकर दो दुकानदारों पर लाखों रुपए का जुर्माना भी लगायसा है। यही नहीं टीम ने उनका सामान भी अपने कब्जे में लिया है। टीम ने यह रेड नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मिलकर की।

कैथल। कैथल के भगत सिंह चौक स्थित निरवानियां बिल्डिंग में उस समय हड़कंप मच गया जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने दुकानों की जांच शुरू की। यह जांच पॉलिथीन रखने वाले दुकानदारों की थी।

टीम ने रेड मारकर दो दुकानदारों पर लाखों रुपए का जुर्माना भी लगायसा है। यही नहीं टीम ने उनका सामान भी अपने कब्जे में लिया है। टीम ने यह रेड नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मिलकर की।

टीम में नगर परिषद के एसआई प्रदीप कौशिक ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि निरवानियां बिल्डिंग में बड़े पैमाने पर पॉलिथीन का स्टॉक किया हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां दुकानदारों पर ज्यादा स्टाक रखा हुआ था इसलिए उनको जुर्माना किया गया है।

टीम ने यहां दो दुकानदारों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा कब्जे में लिए गए सामान को नष्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसी रेड आगे भी जारी रहेंगी। इन दुकानदारों के खिलाफनियम अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं।

निर्धारित क्षमता के बावजूद किया जुर्माना

दुकानदार ऊषा गुलाटी और सुनील ने कहा कि उन्हें जान बूझकर निशाना बनाया गया है। पूरी मार्किट में हम दो दुकानदारों पर ही छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि सरकार के नियमों के अनुसार 51 माईक्रोन का पॉलिथिन उनके पास था लेकिन फिर भी उनके चालान किए गए हैं।

उधर मार्किट के अन्य दुकानदारों ने सीएम फ्लाइंग की इस प्रकार की कार्यप्रणाली का विरोध किया। दुकानदार राहुल शर्मा आदि ने कहा कि सरकार को चाहिए कि पॉलिथिन बनाने वाली फैक्ट्रियों को बंद करवाना चाहिए। एक दुकानदार महिला ने कहा कि वह बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पेट पाल रही है लेकिन टीम ने उस पर जुर्माना लगाकर उसके साथ अन्याय किया है।

Tags

Next Story