CM Flying Raid : 16 किलोग्राम खोवा से बनी मिठाईयों को करवाया खत्म

CM Flying Raid : 16 किलोग्राम खोवा से बनी मिठाईयों को करवाया खत्म
X
  • सीएम फ्लाइंग व फूड सेफ्टी की संयुक्त टीम ने तोशाम में मिठाई की दुकानों पर मारा छापा, लिए सैंपल
  • टीम की छापामार कार्रवाई की सूचना मिलते ही तोशाम के मिष्ठान भंडार संचालकों में मचा हड़कंप

Bhiwani : त्योहारी सीजन के चलते वीरवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व फूड सेफ्टी की संयुक्त टीम ने स्थानीय मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। साथ ही मिठाई व घी, रिफाइंड के सैंपल लिए। टीम ने एक मिठाई के गोदाम पर मौजूद करीब 16 किलोग्राम खोवा से बनी खराब गुणवत्ता वाली मिठाई को मौके पर ही नष्ट करवाया। टीम की छापामार कार्रवाई की सूचना मिलते ही मिष्ठान भंडार संचालकों में हड़कंप की स्थिति बन गई।

उल्लेखनीय है कि त्योहारी सीजन के चलते वीरवार दोपहर करीब 2 बजे मुख्यमंत्री उड़ानदस्ता व फूड सेफ्टी की संयुक्त टीम ने तोशाम में स्थित तीन मिष्ठान भंडारों पर छापामार कार्रवाई करते हुए खोवा, मिठाई, घी व रिफाइंड के सैंपल लिए। इस दौरान टीम को पुराने पटवार घर के नजदीक गली में स्थित एक मिष्ठान भंडार के गोदाम पर विभिन्न कमियां पाई, जिसमें फ्रिज के अंदर रखा करीबन 3 क्विंटल खोवा मिला। इस दौरान खोए से बनी करीब 16 किलोग्राम मिठाई खराब गुणवत्ता वाली पाई गई। टीम ने उसे मौके पर ही नष्ट करवाया। इस दौरान टीम ने मिठाई आदि खाद्य पदार्थों के विभिन्न सैंपल लिए, जिससे कस्बे के मिष्ठान भंडार संचालकों में सूचना मिलते ही हड़कंप की स्थिति बन गई। इस मौके पर गुप्तचर इकाई भिवानी के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार, भिवानी के फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. पुनीत शर्मा, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रोहतक टीम के सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र, एएसआई विनोद आदि मौजूद रहे।

इस दौरान भिवानी के फूड सेफ्टी अधिकारी डॉॅ. पुनीत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता सहित संयुक्त टीम ने मिठाई की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है। टीम द्वारा खराब गुणवत्ता वाली मिठाई को मौके पर ही नष्ट करवाया गया है। मिठाई आदि खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए चंडीगढ़ भेजा जाएगा। आगामी कार्रवाई सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की कि त्योहारी सीजन में देखभाल करके मिठाई खरीदें और आमजन को जहां कहीं भी यह लगता है कि मिठाई की गुणवत्ता खराब है तो फूड सेफ्टी कार्यालय या मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम को सूचित करें ताकि मौके पर कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें - Rewari : महेंद्रगढ़-नारनौल रोड पर आवागम हुआ सुगम, रेलवे फाटक के झंझट से छुटकारा

Tags

Next Story