CM Flying Raid : बादशाहपुर से 2 हजार किलो पटाखे काबू, 2 आरोपी गिरफ्तार

- बेचने के लिए रखे हुए थे पटाखे, पड़ोसियों ने की शिकायत
- पुलिस आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस, शुरू की जांच पड़ताल
Gurugram : गुरुग्राम समेत एनसीआर में पटाखों पर रोक लगाई गई है, लेकिन अब तक कई स्थानों पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे पकड़े जा चुके हैं। बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने शिकायत के बाद छापेमारी कर एक मकान से करीब 1988 किलोग्राम पटाखे बरामद किए। वहीं सीएम फ्लाइंग की टीम ने दो आरोपियों को बादशाहपुर थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों ही पार्टनर के रूप में काम कर रहे थे और लोगों को चोरी-छिपे पटाखे बेच रहे थे।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने बादशाहपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर सूचना के बाद बड़ा बाजार बादशाहपुर के एक मकान में छापेमारी की। जहां गगन रहेजा व एक अन्य व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से पटाखे का गोदाम बनाया हुआ था। सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की तो सूचना सही मिली और आरोपियों के गोदाम से 1988 किलोग्राम पटाखे मिले, जहां पर पटाखा खरीदने के लिए कई लोग भी पहुंचे हुए थे। वहीं सीएम फ्लाइंग की टीम ने कई लोगों से पूछताछ भी की, जन्हिोंने पटाखे खरीदने की बात कही। वहीं पटाखा गोदाम के मालिक के रूप में गगन रहेजा व रोहित निवासी बड़ा बाजार बादशाहपुर मौके पर मिले। जिनके पटाखों का वजन कराया गया तो पटाखों का वजन 19 क्विंटल व 88 किलोग्राम पाया गया। दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके अलावा उनका एक पार्टनर पन्ना लाल निवासी बडा बाजार गांव बादशाहपुर गुरुग्राम भी बतौर पार्टनरशिप काम करता है। जहां से अलग अलग कस्मि मार्का के पटाखे पाए गए। वहीं सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि जहां यह गोदाम पाया गया है, वहां रिहायशी क्षेत्र है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें - Rewari : नाहड़ में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान, कई लोग हुए जख्मी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS