CM Flying Raid : डेयरी पर छापा मारकर दूध व घी के भरे सेंपल

Bahadurgarh : दुग्ध उत्पादों में मिलावट की सूचना पर सीएम फ्लाइंग की ओर से छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह सीएम फ्लाइंग के एक दस्ते ने बहादुरगढ़ में दस्तक दी। यहां एक डेयरी पर छापा मारकर दूध तथा अन्य प्रोडक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान दूध व घी के चार सेंपल लिए। सेंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लोड में खामियां पाए जाने पर बिजली निगम की ओर से भी जुर्माना लगाया जाएगा।
अल सुबह ही इंस्पेक्टर अजीत और एसआई सहदेव की अगुवाई वाली टीम ने बहादुरगढ़ में दस्तक दी। यहां जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा, बिजली निगम से जेई पवन व एलएम बिजेंद्र सैनी के साथ संयुक्त टीम बनाकर आर्य नगर की गल नंबर पांच स्थित एक डेयरी में छापा मारा। इस दौरान मौके पर 80 लीटर दूध गाय का, 250 लीटर दूध भैंस का 30 लीटर दूध खुला पाया गया। इन तीनों के सेंपल खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से लिए गए। वहीं एक सेंपल घी का भी लिया गया। वहीं दूसरी तरफ बिजली निगम के अधिकारियों ने डेयरी में मौजूद उपकरणों और लोड की जांच की। खामियां पाए जाने पर अधिकारियों ने रपट करा दी। इस संबंध में डेयरी संचालक पर जुर्माना लगाया जाएगा। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS