CM Flying Raid : गरीबाें का निवाला डकारता मिला डिपो संचालक

CM Flying Raid : गरीबाें का निवाला डकारता मिला डिपो संचालक
X
  • छापेमारी में 92 लीटर सरसो तेल तथा 260 किलोग्राम गेहूं मिला रिकार्ड से ज्यादा
  • डिपो संचालक के खिलाफ सदर थाना पुलिस को दी विभाग ने शिकायत

Jind : सीएम फ्लाइंग तथा खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने गांव राजपूरा भैण के राशन डिपो पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डिपो संचालक के पास 92 लीटर सरसों तेल तथा 260 किलोग्राम गेहूं रिकार्ड से ज्यादा पाया गया। खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने डिपो संचालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की है।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव राजपूरा भैण का राशन डिपो संचालक बिजेंद्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आए राशन का वितरण करने की बजाय उसे गोलमाल कर रहा है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के इंसपेक्टर राजदीप के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें सीएम फ्लाइंग के सब इंसपेक्टर चरण सिंह तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष को शामिल किया गया। टीम ने जब राशन डिपो पर दस्तक दी तो उस दौरान राशन डिपो संचालक बिजेंद्र मौके पर मौजूद था। भौतिक निरीक्षण के दौरान डिपो में 92 लीटर सरसाें तेल तथा 260 किलाग्राम गेहूं ज्यादा पाया गया। जवाब मांगने की पर डिपो संचालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुभाष ने डिपो संचालक बिजेंद्र के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सिफारिश सदर थाना पुलिस से की है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि डिपो के राशन वितरण में काफी गड़बड़ मिली है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा डिपो संचालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें - Sonipat : नहर में नग्न मिला बच्ची का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त




Tags

Next Story