फतेहाबाद नगर परिषद में CM फ्लाइंग का छापा, प्रॉपर्टी ID संबंधित रिकार्ड लिया कब्जे में

फतेहाबाद। सीएम फ्लाइंग व स्थानीय गुप्तचर विभाग की संंयुक्त टीम ने इंस्पेक्टर रिछपाल के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय में छापेमारी की और नगर परिषद की प्रोपर्टी आईडी से संबंधित रिकार्ड खंगाला। उल्लेखनीय है कि प्रोपर्टी आईडी के मामले में फतेहाबाद की नगर परिषद काफी बदनाम हो चुकी है। लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इसी रोष के मद्देनजर सरकर ने पांच बिंदू बनाकर रिकार्ड जांचने को कहा है।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारी जब नगर परिषद में पहंचे तो कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। अकाऊंटेंट नवीन भाटिया ने उनको बताया कि ईओ और कार्यकारी अभियंता छुट्टी पर हैं और उन्होंने एमई सुमित चोपड़ा को फोन कर बुलाया। सीएम फ्लाइंग के अधिकरियों ने नप स्टाफ से पांच बिंदुओं पर पूछताछ की कि प्रोपर्टी आईडी की अनापत्ति सर्टिफिकेट की कितनी फाइल पैंडिंग हैं और कब से पैंडिंग हैं। स्टाफ ने बताया कि 16 फाइलें नगर आयुक्त कार्यालय में पैंडिंग हैं।
अधिकारियों ने पूछा कि नगर आयुक्त कार्यालय में कब से पैंडिंग है। पूछा गया कि नगर परिषद में कुल कितना स्टाफ है और कितनी आवश्यकता है। नक्शे में कितनी फाइल पैंडिंग है। नगर परिषद की कितनी दुकानें किराए पर चढ़ी हुई हैं और उनमें कितनी इंकम होती है। कितना और किसका किराया पैंडिंग है और उन पर क्या ऑब्जेक्शन है। पिछले एक साल में कितने विकास कार्य हुए हैं और चेयरमैन दर्शन नागपाल के कार्यकाल में पार्षदों ने क्या-क्या प्रस्ताव रखे और उन पर क्या काम हुआ उनकी प्रोसिडिंग की कॉपी मांगी। सीएम फ्लाइंग के औचक निरीक्षण से नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप की स्थिति रही। उल्लेखनीय है कि अगले माह नगर परिषद के चुनाव हैं और सरकार अपनी छवि सुधारने के लिए एक्शन मोड में आ गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS