CM Flying Raid : राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना में मारा छापा

- मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने भवन निर्माण सामग्री के 5 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
- स्कूल में बन रही 3 करोड़ से अधिक की लागत से 2 मंजिला इमारत
Fatehabad : करोड़ों की लागत से बन रहे राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना के भवन निर्माण में अनियमितताएं बरते जाने की शिकायतों के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम भूना पहुंची और निर्माण सामग्री के सैम्पल लिए। टीम के इंचार्ज कुलदीप शर्मा, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के उपमंडल अधिकारी राजेश बंसल की देखरेख में सैम्पल लिए गए।
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3 करोड़ 19 लाख की लागत से दो मंजिला इमारत रैंप सहित बनाई जा रही है। ठेकेदार की कार्य प्रणाली की जांच प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बुधवार हाउसिंग कॉरपोरेशन एसडीओ के साथ सैंपल लेकर गुणवत्ता की जांच के लिए सील करके भेजे है। सीएम फ्लाइंग टीम ने स्कूल में प्रारंभिक कार्रवाई तौर पर जांच शुरु की तो ठेकेदार एवं समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों में खलबली मच गई। स्कूल के प्रिंसिपल नरेश शर्मा ने बताया कि करोड़ों रुपए की इमारत का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने ठेकेदार के द्बारा बनाई जा रही इमारत में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सैंपलिंग सामान्य प्रक्रिया का एक हिस्सा हैं।
क्या कहते हैं सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते में टीम इंचार्ज कुलदीप शर्मा ने बताया कि बुधवार को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत की सामग्री के सैंपल भरे गए हैं। जहां पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एसडीओ राजेश बंसल ने विभिन्न प्रकार के पांच सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है।
यह भी पढ़ें - Sonipat : किशोरी से दुष्कर्म करने के दोषी को 20 वर्ष कैद, लगाया 70 हजार जुर्माना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS