Cm Flying Raid : साल पहले सील की गई इंडस्ट्री में टायर जलाकर बना रहे थे काला तेल, बिजली एवं सेल टैक्स चोरी भी पकड़ी

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
सीएम फ्लाइंग व सीआईडी समेत विभिन्न विभागों के संयुक्त छापामार दल ने धौलेड़ा क्रेशर जोन में छापा मारकर सील बंद की गई एक इंड्स्ट्रीज से भारी मात्रा में लाखों रुपये काला तेल बरामद किया है। यह तेल वाहनों के टायर जलाकर तैयार किया जा रहा था, जबकि इस इंडस्ट्रीज को करीब एक साल पहले ही अवैध गतिविधियों के आरोप में सील किया गया था, लेकिन इसके बावजूद इंडस्ट्री गुरुवार सायंकाल को चलती हुई पाई गई। जहां प्रदूषण, बिजली एवं सेल टैक्स चोरी भी पकड़ी गई हैं। छापामार दल समाचार लिखे जाने तक इन सबका आंकलन करने में लगा हुआ था।
धौलेड़ा क्रेशर जोन में एक गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग, सीआईडी, सेल टैक्स, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं बिजली निगम की संयुक्त टीम ने विनायक इंडस्ट्रीज के यहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान छापामार दल को मौके पर करीब 30-35 हजार लीटर काला तेल व ढेर सारे टायर बरामद हुए हैं। कमाल की बात यह है कि एक साल पहले ही इस इंडस्ट्री को सील बंद किया गया था। तब भी इस इंडस्ट्री पर अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करते हुए पकड़ा गया था। तब छापामार दल ने नांगल चौधरी थाने में इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए इंडस्ट्री को सील कर दिया गया था, लेकिन अब छापामार दल गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सायंकाल को मौके पर पहुंचा तो इंडस्ट्री पुन: चालू हालत में मिली। इंडस्ट्रीज में काला तेल बनाया जा रहा था। मौके पर ढेर सारे टायर पड़े हुए थे। इस इंडस्ट्री के संचालित होने से भारी प्रदूषण भी फैल रहा था।
बिजली चोरी भी पकड़ी
इस छापामार कार्रवाई के दौरान केवल अवैध रूप से संचालित की जा रही गतिविधियां ही नहीं मिली, बल्कि बिजली चोरी के मामले भी पकड़ में आए हैं। इंडस्ट्री के ईद-गिर्द कुछ दुकानें बनी हुई हैं, जिनको अवैध रूप से बिजली कनेक्शन दिए हुए मिले हैं। जबकि नियमानुसार दुकानों का अलग से कनेक्शन लेना था, लेकिन ऐसा नहीं पाया गया।
सेल टैक्स चोरी का भी आरोप
उक्त इंडस्ट्री संचालक पर सेल टैक्स चोरी करने का भी आरोप है। इंडस्ट्री संचालित करने पर उत्पादन एवं बिक्री के विवरण सहित विभाग को जानकारी देनी होती है, लेकिन इसमें भी भारी घपला मिलने की आशंका है और विभाग के अधिकारी इसकी आंकलन रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं।
प्रदूषण का केस भी बनेगा
उक्त इंडस्ट्री में टायर जलाकर काला तेल बनाने से फैले प्रदूषण की भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस प्रकार सभी विभाग अपनी अलग-अलग मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने में लगे हैं। समाचार लिखे जाने तक इंडस्ट्री का आंकलन किया जा रहा था और देर रात तक इसकी अंतिम रिपोर्ट तैयार होने की संभावना है और कई लाखों का घपला पकड़ में आने की आशंका है। यह इंडस्ट्री लांबी सहड़ के विद्याधर नामक व्यक्ति की बताई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS