CM Flying Raid : एनओसी नहीं मिली तो फैक्ट्री मालिक को थमाया नोटिस

- आधुनिक औद्योगिक संपदा स्थित फैक्ट्री में मारा था छापा
- नियमों को दरकिनार करने की टीम को मिली थी सूचना
Bahadurgarh : सीएम फ्लाइंग की टीम ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, दमकल विभाग तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गुप्ता सूचना के आधार पर एमआईई स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री की एनओसी नहीं मिली। ऐसे में संबंधित विभागों की ओर से फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी किया गया।
दिल्ली निवासी पवन गुप्ता की एमआईई पार्ट-2 में एक फैक्ट्री है। इसमें व्हाइट पाउडर तैयार किया जाता है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि फैक्ट्री में नियमों को दर-किनार कर काम चल रहा है। इस सूचना पर एसआई रामनिवास और सहदेव बहादुरगढ़ पहुंचे। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से एसडीओ अमित, खाद्य एवं आपूर्ति से इंस्पेक्टर हरिओम तथा दमकल विभाग से चतुर्भुज कौशिक आदि के साथ फैक्ट्री में दबिश दी। यहां सुरक्षा, प्रदूषण आदि मानकों की जांच की गई। जांच के दौरान पॉल्यूशन और दमकल विभाग संबंधित एनओसी नहीं मिली। इस पर दोनों विभागों की ओर से नोटिस जारी किए गए। नोटिस का जवाब न मिलने पर आगामी कार्रवाई होगी। बता दें कि बहादुरगढ़ में बिना एनओसी के कंपनी चलने के कई मामले सामने आ चुके हैं। सीएम फ्लाइंग के छापे के दौरान ये खुलासे हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : कंबाइन चालक व परिचालक पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS