हिसार में कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग का छापा, एक्सपायरी डेट का सामान मिला

हिसार में कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग का छापा, एक्सपायरी डेट का सामान मिला
X
फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने अलग-अलग फ्लेवर की कोल्ड ड्रिंक के 8 सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इसके अलावा एक्सपायरी डेट के समान को नष्ट करवा दिया गया।

हिसार : सीएम फ्लाइंग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सातरोड खास के पास कोल्ड ड्रिंक बनाने की एक फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम ने मौके से कोल्ड ड्रिंक बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला सामान बरामद किया है, जिसमें से कइयों की तो एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी थी। फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने अलग-अलग फ्लेवर की कोल्ड ड्रिंक के 8 सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इसके अलावा एक्सपायरी डेट के समान को नष्ट करवा दिया गया।


जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉक्टर भंवर सिंह को साथ लेकर सातरोड खास में कोल्ड ड्रिंक्स बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा छापे के दौरान फैक्ट्री के मालिक प्रदीप सिंह मौके पर मिले। टीम ने ऑरेंज, क्लियर लेमन, नींबू पानी, फ्रूट किसान मैंगो, फ्रूट पलपी लेमन पलपी ऑरेंज और कोला के सैंपल जांच के लिए लिए हैं। टीम ने मौके से कुमिन फ्लेवर 25 लीटर, ऑरेंज फ्लेवर 35 लीटर, कोला फ्लेवर 8 लीटर, पाइनएप्पल एसिड 6 किलोग्राम, एप्पल एसिड 2 किलोग्राम, ऑरेंज एसिड 5 किलोग्राम आदि की एक्सपायरी डेट खत्म होने के कारण उसे मौके पर ही डिस्ट्रॉय करवा दिया गया।


सीएम फ्लाइंग ने एक्सपायरी डेट के समान को नष्ट करवाया।



Tags

Next Story