मिठाइयां खरीदने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, सप्लाई के लिए ड्रामों में सड़ रहे थे कई क्विंटल रसगुल्ले, सीएम फ्लाइंग ने किए नष्ट

हरिभूमि न्यूज. राई ( सोनीपत )
दीपावली पर्व पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर असुरक्षित बाजार में बेचने वालों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम कार्रवाई कर रही है। शनिवार को राई गांव में रसगुल्ले की फैक्टरी पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खाद्य एवं औषध प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। जहां मौके पर टीम की अगुवाई में 2 क्विंटल घटिया और खराब क्वालिटी का रसगुल्ला नष्ट करके जमीन में दबाया गया है। बाकी रसगुल्ले के सेम्पलिंग कर जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे।
जांच के दौरान पाया गया कि फैक्टरी और गोदाम में 37 बड़े ड्राम और 12 छोटे ड्राम में रसगुल्ला भरकर रखा गया था। 1000 क्विंटल दूध भी ड्रामो में भर कर रखा गया है। टीम ने मौके पर गोदाम और फैक्टरी में रखे हुए रसगुल्ले की सैंपलिंग भी की गई है और इस सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। बंद कमरे में बिना ढके हुए ड्राम में मच्छर और मक्खी पड़ी हुई थी। इन्ही रसगुल्लों को बड़े स्तर पर बनाए गए बाजार में सप्लाई किया जाना था। खाद्य एवं सुरक्षा औषधी अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि 100 से 120 प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में रसगुल्ला बेचा जाता था।
पिछले कई महीनों से रसगुल्ला फैक्ट्री चलाई जा रही थी। रसगुल्ले की क्वालिटी जहां भी खराब मिली है उसको नष्ट करवाया जा रहा है। मौके पर फैक्टरी संचालक के दस्तावेज और लाइसेंस को भी चेक किया गया। फैक्ट्री संचालक मध्य प्रदेश निवासी धर्मबीर ने बताया कि इन दिनों रसगुल्ले की डिमांड ज्यादा थी इसलिए बड़े स्तर पर रसगुल्ले बना रहा है। जो रसगुल्ला खराब हो गया था उसे नष्ठ करवाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS