सीएम फ्लाइंग की अवैध क्रशर प्लांट पर छापेमारी, गुलाल बनाने की फैक्ट्री भी की सील

सीएम फ्लाइंग की अवैध क्रशर प्लांट पर छापेमारी, गुलाल बनाने की फैक्ट्री भी की सील
X
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि राजस्थान के भिवाड़ी की सीमा से सटे गांव आकेड़ा में अवैध क्रशर व गुलाल बनाने का कारोबार चल रहा है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

सीएम फ्लाइंग ने कस्बे के गांव आकेड़ा में क्रशर प्लांट पर छापेमारी की है। फैक्ट्री बिना चेंज आफ लैंड (सीएलयू) के चलाई जा रही थी। प्लांट को डीटीपी विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। छापेमारी में अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि राजस्थान के भिवाड़ी की सीमा से सटे गांव आकेड़ा में अवैध क्रशर व गुलाल बनाने का कारोबार चल रहा है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते से निरीक्षक सूबे सिंह, ओमप्रकाश, एएसआई कर्मपाल, निरीक्षक सतेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, डीटीपी से कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार, बिजली बोर्ड एसडीओ प्रभांश प्रताप, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से रमेश कुमार, जिला उद्योग केंद्र से मोहित कुमार व क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के एसडीओ अनुज नरवाल की टीम गुरूवार को मौके पर पहुंची।

फैक्ट्री में करीब 8 हजार टन क्रशर पड़ा हुआ था। टीम ने फैक्ट्री संचालक से कागजात मांगे, लेकिन वह कुछ भी दिखाने में असमर्थ नजर आया। फैक्ट्री के लिए डीटीपी की ओर से सीएलयू नहीं ली गई थी, जिसके बाद संचालक को नोटिस जारी किया गया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव आकेड़ा में होली पर्व को लेकर गुलाल बनाने वाली फैक्ट्री पर भी छापेमारी की है। फैक्ट्री मालिक गुलाल बनाने की इकाई का संचालन करने से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। टीम की ओर से फैक्ट्री संचालक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है।

Tags

Next Story