CM Flying Raid : अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र पर मारा छापा, 6 मरीजों को छुड़वाया

CM Flying Raid : अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र पर मारा छापा,  6 मरीजों को छुड़वाया
X
ख्यमंत्री उडनदस्ता अंबाला व कुरुक्षेत्र की टीम ने संयुक्त रूप से पिपली में चल रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर रेड मारकर केंद्र से छह मरीजों को छुड़वाकर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करवाया।

Kurukshetra : मुख्यमंत्री उडनदस्ता अंबाला व कुरुक्षेत्र की टीम ने संयुक्त रूप से पिपली में चल रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर रेड मारकर केंद्र से छह मरीजों को छुड़वाकर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करवाया। जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी सुरजीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने केंद्र चला रहे तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता अम्बाला को सूचना मिली कि कुरुक्षेत्र में अवैध रुप से नई दिशा नशा मुक्ति केन्द्र चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग कुरुक्षेत्र से उप सिविल सर्जन डॉ. जगमिन्द्र सिंह व डॉ. संदीप अग्रवाल एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर व मुख्यमंत्री उड़दस्ता की टीम से उप निरीक्षक अनीश मलिक ने पिपली स्थित नई दिशा नशा मुक्ति केन्द्र एवं पुनर्वास समिति पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान केन्द्र पर सूरज निवासी गांव सराय सुखी व हर्ष खेवाल निवासी शामली उतर प्रदेश मौके पर मौजूद मिले। टीम ने दोनों व्यक्तियों से नशा मुक्ति केन्द्र चलाने बारे आवश्यक दस्तावेज दिखाने बारे कहा। सूरज ने बताया कि वह केंद्र पर काउंसलर की नौकरी करता है, यह नशा मुक्ति केन्द्र का भवन किराए पर लिया हुआ है। दस्तावेज नशा मुक्ति केन्द्र के मालिक तकदीर सिंह निवासी जिला सोनीपत के पास है।

टीम ने जब नशा मुक्ति केंद्र के भवन का निरीक्षण किया तो एक हॉल के गेट पर ताला लगा पाया। जब ताले को खुलवाया गया तो अंदर 6 व्यक्ति बंद मिले। मौके पर उपलब्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा अस्थाई तौर पर नशा मुक्ति केन्द्र एल.एन.जे.पी. अस्पताल कुरुक्षेत्र में एम्बुलेंस के माध्यम से उनका उचित ईलाज व देखभाल के लिए भिजवाया। इसके अतिरिक्त नशा मुक्ति केन्द्र को चलाने के लिए आवश्यक शिक्षित स्टाफ एवं डॉक्टर भी उपरोक्त नशा मुक्ति केन्द्र पर नहीं मिले। टीम ने नशा मुक्ति केंद्र के रिकार्ड को कब्जे में लिया। समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने तकदीर सिंह, सूरज व हर्ष के खिलाफ मामल दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Sonipat : फास्ट फूड की दुकान के बाहर बैठे युवक को मारी गोली

Tags

Next Story