मेडिकल हॉल पर सीएम फ्लाइंग का छापा, प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा देख टीम भी रह गई हैरान

मेडिकल हॉल पर सीएम फ्लाइंग का छापा, प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा देख टीम भी रह गई हैरान
X
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर से मिली प्रतिबंधित दवाए जब्त कर ली हैं। टीम की छापमार कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

गुरुवार को सीएम फ्लाइंग ने गांव गुजरानी में एक कैमिस्ट की शॉप पर छापा मारा। छापे के दौरान कई प्रतिबंधित दवाएं मिली। इनके अलावा खाली सीरिंज व ग्लूकोज की खाली बोत्तल बरामद की हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त मेडिकल स्टोर से मिली प्रतिबंधित दवाए जब्त कर ली हैं। टीम की छापमार कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।

जानकारी के अनुसार दोपहर को सीएम फ़्लाइंग के सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह की टीम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गांव गुजरानी स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंची। जाते ही टीम ने वहां दवाओं के स्टॉक की जांच की। साथ ही रिकार्ड की भी जांच की। इस दौरान टीम को कई प्रतिबंधित दवाए मिलीं जिनके लगातार सेवन से मनुष्य को फायदे की बजाए नुकसान होता है। कई बार तो ज्यादा सेवन से मनुष्य की हड्डियां भी गलने लगती हैं। विभाग की टीम ने उक्त सभी दवाओं को अपने कब्जे में ले लिया है। वही शॉप में इस्तेमाल की हुई सीरिंज भी बरामद हुई जो बिना डॉक्टर की सलाह के ही लगाई हुई प्रतीत हो रही थी। साथ ही ग्लूकोज की खाली बोत्तलें भी बरामद हुई। अनुमान लगाया जा रहा है मेडिकल स्टोर संचालक ने बिना किसी चिकित्सक की सलाह पर लोगों को ग्लूकोज की बोत्तल लगाई होना प्रतीत होता है।

क्या कहते है अधिकारी

सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर रेड की है। साथ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी लिया गया है ताकि प्रतिबधित दवाइयों की जानकारी मिल सके। वही स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ कृष्ण ने बताया कि टीम के साथ आए है। उन्होंने बताया कि बहुत सी दवाइयां ऐसी बरामद हुई है जिसका प्रयोग अगर लगातर किया जाए तो स्वस्थ व्यक्ति के शरीर की हड्डियां भी गल जाएं। बहुत सी सीरिंज भी बरामद हुई हैं।

Tags

Next Story