गरीबों के निवाले पर डाका : राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग का छापा, स्टॉक से ज्यादा मिली चीनी और गेहूं

हरिभूमि न्यूज. जींद
सीएम फ्लाइंग ने नरवाना के वार्ड नम्बर 17 के राशन डिपो पर छापेमारी कर 919 किलो गेहूं तथा 112 किलो चीनी का अधिक स्टॉक पकडा है। छापेमारी के दौरान डिपो संचालक का स्टॉक रजिस्टर से पकड़ी गए गेहूं तथा चीनी का आंकडा नहीं मिल पाया। छापामार टीम में शामिल खादय एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने रिपोर्ट तैयार कर जिला एवं खादय आपूर्ति नियंत्रक को डिपो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी वार्ड 17 का डिपो संचालक मोहित लोगों को राशन वितरण में हेराफेरी कर रहा है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक रविंद्र सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमे सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र भी शामिल हुए। छापेमारी के दौरान टीम में खादय एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुरेश को भी साथ लिया। दोपहर बाद टीम ने डिपो पर दस्तक देकर स्टाक रजिस्टर को कब्जे में ले लिया। टीम ने जब वहां रखे स्टॉक तथा रजिस्टर का मिलान किया तो 919 किलो गेहूं तथा 112 किलो चीनी ज्यादा पाई गई। छानबीन के दौरान सामने आया कि पूर्व में राशन डिपो सुरेंद्र के पास था, जिसकी मौत होने के बाद जनवरी 2022 में बीरबल नगर निवासी मोहित को डिपो अलॉट कर दिया गया। स्टॉक से अधिक गेहूं तथा चीनी पाए जाने पर खादय एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने जिला खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक को पत्र लिख डिपो संचालक मोहित के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि राशन वितरण में हेराफेरी की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान स्टॉक से अधिक गेहूं तथा चीनी डिपो में पाई गई। आगामी कार्रवाई खादय एवं आपूर्ति विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS