मिठाई की दुकान पर सीएम फ्लाइंग का छापा : बर्फी और रसगुल्लों में मरी पड़ी थी मक्खियां, एक क्विंटल से अधिक सामान करवाया नष्ट

मिठाई की दुकान पर सीएम फ्लाइंग का छापा : बर्फी और रसगुल्लों में मरी पड़ी थी मक्खियां, एक क्विंटल से अधिक सामान करवाया नष्ट
X
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी बाला जी कालोनी में एक साल से भी अधिक समय से मिठाई तैयार करने की फैक्टरी चल रही थी जिसमें निम्न स्तर का सामान तैयार कर शहर और अन्य जिलों में भिजवाया जाता था।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैथल व पुलिस बल के साथ कैथल के बाला जी कालोनी में चल रही एक मिठाई की दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान पाया गया कि फैक्टरी को सोनू नामक का युवक चला रहा था। टीम ने उसे लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था। टीम के अधिकारियों ने जब फैक्टरी की जांच की तो वहां पर बर्फी व रसगुल्ले बनाने वाले सामान में मक्खियां मरी पड़ी थी।

हालांकि मोनू का कहना था कि उसने दीपावली के बाद आज ही फैक्टरी खोली है लेकिन वहां पर मौजूद कर्मचारी व हालत सब कुछ बंया कर रहे थे। टीम ने फैक्टरी से करीब एक क्विंटल से अधिक खराब माल को तुरंत नष्ट करवा दिया। टीम अधिकारियों का कहना था कि उन्हें सूचना मिली थी बाला जी कालोनी में मोनू नामक का व्यक्ति पिछले करीब एक साल से भी अधिक समय से यहां पर मिठाई तैयार करने की फैक्टरी चला रहा था जिसमें निम्न स्तर का सामान तैयार कर शहर अन्य जिलों में भिजवाया जाता है।

तीन के भरे सैंपल

टीम ने वहां पर तैयार किए रसगुल्ले, स्पंज व बर्फी के तीन सैंपल भरे। टीम अधिकारियों ने सैंपलों को सील बंद कर उसे जांच के लिए मधुबन लैब भिजवा दिया।

Tags

Next Story