सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा : नगर परिषद नरवाना में ऑडिटर समेत 27 कर्मचारी मिले नदारद

सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा :  नगर परिषद नरवाना में ऑडिटर समेत 27 कर्मचारी मिले नदारद
X
सीएम फ्लाइंग ने अनुपस्थित कर्मचारियों के हाजिरी रस्टिर तथा मुमेंट रजिस्टर की प्रतियां लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट बना कर भेज दी है। आगामी कार्रवाई शहरी निकाय विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।

हरिभूमि न्यूज. जींद

सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को नगर परिषद नरवाना में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता, कार्यकारी अधिकारी, अकाउंटेंट, ऑडिटर समेत 27 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। 41 रेग्यूलर, कांट्रेक्ट बेस तथा अप्रेंटिक्स कर्मियों में से महज 14 कर्मचारी ही काम करते पाए गए। सीएम फ्लाइंग ने अनुपस्थित कर्मचारियों के हाजिरी रस्टिर तथा मुमेंट रजिस्टर की प्रतियां लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट बना कर भेज दी है। आगामी कार्रवाई शहरी निकाय विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।

सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि नगर परिषद नरवाना में कर्मचारी तथा अधिकारी ज्यादातर समय गायब रहते हैं। जिसके चलते कामकाज के सिलसिले में आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में अमले ने सोमवार सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर नगर परिषद में दस्तक दी और हाजिरी तथा मुमेंट रजिस्टर को कब्जे में ले लिया। 28 रेग्यूलर कर्मचारियों में से महज 11 कर्मचारी ही हाजिर मिले। जबकि कार्यकारी अभियंता, कार्यकारी अधिकारी, अकाउंटेंट, ऑडिटर, आरएओ, पियन, माली अनुपस्थित पाए गए। जबकि 11 कांट्रेक्ट के कर्मचारियों में से महज तीन ही उपस्थित पाए गए जबकि आठ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार अपं्रेटिक्स कर रहे दो कर्मचारी भी डयूटी से अनुपस्थित मिले। सीएम फ्लाइंग ने हाजिरी तथा मुमेंट रजिस्टर की प्रतियां लेकर उन्हें उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया है।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि अधिकारियों तथा कर्मचारियों के कार्यालय में न आने पर लोगों को दिक्कत होने की शिकायत मिली थी। रेग्यूलर तथा कांट्रेक्ट बेस के 41 कर्मचारियों में से महज 14 कर्मचारी ही काम करते पाए गए। डयूटी से अनुपस्थित मिले। सीएम फ्लाइंग ने हाजिरी तथा मुमेंट रजिस्टर की प्रतियां लेकर उन्हें उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया है।

Tags

Next Story