सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा तो कर्मचारियों की लेट-लतीफी सामने आई

सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा तो कर्मचारियों की लेट-लतीफी सामने आई
X
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय में कर्मचारी मनमाने समय पर आ रहे हैं। मंगलवार को सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा तो यह बात सामने आई।

बहादुरगढ़। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय में कर्मचारी मनमाने समय पर आ रहे हैं। मंगलवार को सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा तो यह बात सामने आई। निर्धारित समय पर पांच कर्मचारी गैर हाजिर मिले। रिकार्ड जांचा तो कुछ खामियां सामने आई। कुछ लोगों ने भी शिकायत देते हुए नाराजगी जताई।

सीएम फ्लाइंग टीम ने सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर कार्यालय में दस्तक दी। इस दौरान कार्यालय के सभी कमरों में जाकर जांच की और हाजिरी रजिस्टर चेक किए। कार्यालय में कुल 22 कर्मचारी कार्यरत हैं लेकिन सुबह करीब दस बजे तक पांच कर्मचारी आफिस में गैर हाजिर थे। अधिकारियों ने इसके पीछे तर्क दिया कि कर्मचारियों ने लेट होने की वजह धुंध बताई है। लेट लतीफी के अलावा सॉफ्टवेयर में कमी व कुछ अन्य खामियां भी सामने आई। काम कराने के लिए आए कुछ लोगों ने कर्मचारियों की शैली पर सवाल उठाए और सीएम फ्लांइग के सामने अपनी परेशानी बयां की।

मातन के निवासी श्रवण ने बताया कि उसने तीन महीने पहले गाड़ी बेची थी। गाड़ी ट्रांसफर हो चुकी है लेकिन आरसी नहीं मिल रही। जब भी आता हूं तो कर्मचारी कहते हैं कि सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा। वहीं कुलासी के एक शख्स ने कहा कि दो महीने से चक्कर लगा रहा हूं, आरसी नहीं मिल रही। अब सीएम फ्लाइंग के सामने शिकायत की तो जल्द काम होने की बात कही जा रही है। एसआई जयभगवान की अगुवाई वाली टीम में एसआई जयभगवान, कर्मवीर, रामनिवास, धर्मेंद्र, देवेंद्र, पूनम आदि शामिल थे। एसआई जयभगवान ने कहा कि आरटीए कार्यालय का निरीक्षण किया था। मौके पर मिले हालातों की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

Tags

Next Story