जींद : सीएम फ्लाइंग ने अचार फैक्ट्री पर मारा छापा, 12 सैंपल भरे

जींद : सीएम फ्लाइंग ने अचार फैक्ट्री पर मारा छापा, 12 सैंपल भरे
X
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि नरवाना औद्योगिक क्षेत्र में सिंह ज्ञान फूड प्रोसेसिंग में आचार तैयार कर बाहर भेजा जाता है। जिसकी गुणवत्ता संदिग्ध है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

सीएम फ्लाइंग ने नरवाना औद्योगिक क्षेत्र में आचार फैक्टरी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मालिक के पास वैध लाइसेंस पाया गया। गुणवत्ता के आधार पर खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी ने आम आचार, चटनी तथा मिर्च के 12 सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि नरवाना औद्योगिक क्षेत्र में सिंह ज्ञान फूड प्रोसेसिंग में आचार तैयार कर बाहर भेजा जाता है। जिसकी गुणवत्ता संदिग्ध है। सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी डा. भंवर सिंह व उसके स्टाफ को शामिल किया गया। टीम ने दोपहर बाद यूनिट पर छापेमारी की तो वहां आचार पैक करने का कार्य चला हुआ था और काफी मात्रा में विभिन्न वैरायटियों का आचार भी तैयार था। टीम ने मौके पर 280 किलोग्राम आम का आचार, 540 किलोग्राम आम की चटनी, 449 किलोग्राम हरि मिर्च का तैयार आचार मिला।

गुणवत्ता को संदिग्ध मान खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डा. भंवर सिंह ने आम आचार, चटनी तथा मिर्च के 12 सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर आचार फैक्टरी पर छापेमारी की गई थी। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने तीन वैरायटियों के 12 सैंपल भरे हैं। जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया है। आगामी कार्रवाई खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।

Tags

Next Story