सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, अवैध रूप से चलते मिले दो शराब ठेके, असली शराब ठेकों की तरह दिया गया था लुक

हरिभूमि न्यूज, जींद
सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार देर शाम को गढ़ी थाना इलाके के गगोली रोड तथा दातासिंह वाला से कैथल की तरफ चल रहे शराब ठेकों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दोनों शराब ठेका संचालकों के पास लाइसेंस नहीं मिले। दोनों शराब ठेकों को अधिकृत शराब ठेकों की तरह लुक दिया गया था। छापामार टीम ने एक शराब ठेके से 28 व दूसरे ठेके से 130 पेटी शराब की बरामद की है। आबकारी विभाग ने दोनों अवैध शराब ठेकों को सील कर उनके संचालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की है। गढ़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गगोली रोड तथा दातासिंहवाला से कैथल रोड पर चल रहे शराब ठेके अवैध हैं। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप सिंह, रविंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र की टीम ने पहले गगोली रोड शराब ठेके पर दस्तक दी। दस्तावेज मांगने पर वहां बैठा कारिंदा दिखाने में नाकाम रहा। जिस पर कैथल आबकारी विभाग की निरीक्षक सुरजीत कौर को मौके पर बुलाया गया तो शराब ठेका अवैध पाया गया। जहां से 28 पेटी शराब बरामद हुई। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग दस्ते ने दातासिंहवाला से कैथल रोड की तरफ शराब ठेके पर दस्तक दी। वहां पर भी कारिंदा कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया। आबकारी विभाग की निरीक्षक ने इस शराब ठेके को भी अवैध ठहराया। ठेके से 102 पेटी शराब की बरामद हुई। जिस पर आबकारी विभाग की टीम ने दातासिंहवाला से कैथल रोड पर बने शराब ठेके को भी सील कर दिया। शराब ठेके को गांव गुहणा निवासी भानू चला रहा था। दोनों जगह पर सुरेश लाला शराब की सप्लाई कर रहा था। आबकारी विभाग की निरीक्षक सुरजीत कौर की शिकायत पर गढ़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आबकारी विभाग की निरीक्षक सुरजीत कौर ने बताया कि दोनों स्थानों पर शराब ठेके अवैध पाए गए हैं। अवैध शराब ठेकों को सील कर दोनों संचालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर दोनों शराब ठेकों पर छापेमारी की गई थी। दोनों शराब ठेके अवैध पाए गए हैं। दोनों स्थानों से 130 पेटी शराब बरामद हुई हैं। आगामी कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा अमल में लाई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS