जींद में सीएम फ्लाइंग ने घी गोदाम पर मारा छापा, सैंपल भरे

जींद में सीएम फ्लाइंग ने घी गोदाम पर मारा छापा, सैंपल भरे
X
छापेमारी के दौरान वहां पर सात घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए। कार्रवाई के दौरान खादय एवं आपूर्ति विभाग, खादय एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हरिभूमि न्यूज : जींद

सीएम फ्लाइंग टीम (Cm Flying Team) ने मंगलवार दोपहर को रोहतक रोड के रघु नगर में घी गोदाम पर छापेमारी कर वहां से घी के सैंपल भरे। छापेमारी के दौरान वहां पर सात घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए। कार्रवाई के दौरान खादय एवं आपूर्ति विभाग, खादय एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शहर थाना पुलिस ने खादय एवू आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की शिकायत पर गोदाम मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु कालाबाजारी निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि रोहतक रोड के रघु नगर में देवरिया फूड प्रोडेक्ट के गोदाम में मिलावटी घी तैयार किया जाता है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक कंवर सिंह के नेतृत्व में टीम ने दस्तक दी। कार्रवाई के दौरान उनके साथ खादय एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक उमेद सिंह, खादय एवं सुरक्षा अधिकारी डा. हर्ष कुमार तथा शहर थाना पुलिस शामिल हुई। टीम ने गोदाम में रखे घी से संबंधित दस्तावेजों को जांचा तो वे सही पाए गए। जिस पर खादय एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने फूड प्रोडेक्ट के दो ब्रांडों के सैंपल भरे। टीम ने गोदाम से सात घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए। जिनका व्यवसायिक प्रयोग नहीं किया जा सकता। गैस सिलेंडरों से संबंधित गोदाम मालिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर खादय एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने सिलेंडरों को कब्जे में ले लिया। गोदाम से घी ब्रांडों के भरे गए सैंपलों को खादय एवं सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया।

शहर थाना पुलिस ने घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किए जाने पर खादय एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक उमेद सिंह की शिकायत पर गोदाम मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु कालाबाजारी निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई। वहां मिले घी के सैंपल भरकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे गए है। जिन पर सीएम फ्लाइंग की नजर रहेगी। गोदाम से सात घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए है, जिनका व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा था। जिसको लेकर खादय एवं आपूर्ति विभाग कार्रवाई कर रहा है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story