Narnaul News : बीडीपीओ कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले

Narnaul News : बीडीपीओ कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले
X
छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग से निरीक्षक सुनील कुमार व डीडीपीओ आशीष कुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किया गया था।

Narnaul News : सीएम फ्लाइंग(CM Flying) ने बुधवार सुबह बीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 14 अधिकारी व कर्मचारियों में से 4 कर्मचारी गैर हाजिर मिले।

छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग से निरीक्षक सुनील कुमार व डीडीपीओ आशीष कुमार को बतौर ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किया गया था। आपको बताते चले कि बीडीपीओ नांगल चौधरी प्रमोद कुमार के पास यहां का अतिरिक्त चार्ज है, इसके अलावा ब्लाक निजामपुर व सिहमा का भी अतिरिक्त चार्ज है।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में हाजिर कर्मचारियों ने बताया कि बीडीपीओ नांगल चैधरी कार्यालय मे गए हुए थे। इसके अलावा मुताबिक हाजरी रजिस्टर कुल 14 अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त है। जिनमें से 4 अधिकारी/कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। इसके अलावा एक कर्मचारी छुट्टी पर मिला। वहीं, एसडीओ पंचायती राज नारनौल कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया है, जो मुताबिक हाजिरी रजिस्टर 4 अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त है।जिनमें से 2 कर्मचारी/अधिकारी हाजिर मिले है व 2 कर्मचारी फील्ड में गए हुए मिले।

ये भी पढ़ें- Indira Gandhi University : एक दिन में दो परीक्षाएं, छात्रों की बढ़ी उलझन

Tags

Next Story