दवाई विक्रेताओं में हड़कंप : हांसी में सीएम फ्लांइग की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर मारे छापे, दवाइयों के लिए सैंपल

दवाई विक्रेताओं में हड़कंप : हांसी में सीएम फ्लांइग की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर मारे छापे, दवाइयों के लिए सैंपल
X
सीएम फ्लांइग टीम को पिछले कई दिनों से पालिका बाजार सहित बाजार में कई मेडिकल स्टोर पर बिना डाक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित व नशीली दवाइयां बिक्री किए जाने की शिकायत मिल रही थी। उन्ही शिकायतों के आधार पर मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया है।

हरिभूमि न्यूज : हांसी

शहर में नशीली, प्रतिबंधित दवाइयां, एमटीपी कीट बिक्री की शिकायत मिलने पर बृहस्पतिवार को सीएम फ्लांइग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डीसीओ हिसार दिनेश कुमार के नेतृत्व में बस स्टैंड के समीप पालिका बाजार में मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। सीएम फ्लांइग व स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी की सूचना के बाद दवाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। तथा कुछ मेडिकल स्टोर संचालक दुकान को बंद कर मौके से गायब हो गए।

सीएम फ्लांइग की टीम बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे पालिका बाजार में पहुंची और हरियाणा मेडिकल स्टोर, विराग मेडिकल स्टोर व सालासर मैडिकोज सहित 3 दुकानों पर दवाइयों की जांच व स्टाक रजिस्टर की जांच की गई। हालांकि की जांच के दौरान किसी भी दुकान पर नशीली व प्रतिबंधित दवाइयां या एमटीपी कीट नहीं मिली। जांच के दौरान डीसीओ दिनेश कुमार ने सभी मेडिकल स्टोर संचालक को नशीली व प्रतिबंधित दवाइयां तथा बिना डाक्टर की पर्ची के दवाइयों की बिक्री नहीं करने की हिदायत दी। और दवाईयों के सैंपल लिए गए। उन्होंने कहा कि यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक गैर कानूनी तरीके से व प्रतिबंधित या नशीली दवाइयां बिक्री करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीसीओ हिसार दिनेश कुमार ने बताया कि सीएम फ्लांइग टीम को पिछले कई दिनों से पालिका बाजार सहित बाजार में कई मेडिकल स्टोर पर बिना डाक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित व नशीली दवाइयां बिक्री किए जाने की शिकायत मिल रही थी। उन्ही शिकायतों के आधार पर मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया है। हालांकि निरीक्षण के दौरान किसी भी दुकान पर प्रतिबंधित दवाइयां नहीं मिली है। और इन सभी दुकानों पर सेल पर्चेज रिकार्ड भी मेंटेंन पाया गया है। उन्होंने बताया कि सीएम फ्लांइग टीम को मिली शिकायतों के आधार पर दुकानों का निरीक्षण किया गया है। और कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ मेडिकल स्टोर पर माइनर त्रुटियां मिली है जिनके लिए इन्हें ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया है।


Tags

Next Story