गुरुग्राम : CM Flying की टीम ने छापेमारी कर किया अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़

हरिभूमि न्यूज : गुरुग्राम
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड (CM Flying Squad) ने छापेमारी कर शहर में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान मौके से कई लैपटॉप, मोबाइल बरामद हुए हैं। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि इस फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिका और कनाडा (US and Canada) में पॉपअप भेजकर ठगी की जाती थी। छापेमारी में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। इस कॉल सेंटर में 24 युवक-युवतियां काम करते थे।
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को शिकायत मिली थी कि जेएमडी मेगापॉलिसमॉल में ग्रीन रॉक एंटरप्राइजेज नाम से यह कॉल सेंटर मॉल की पांचवीं मंजिल पर चलाया जा रहा था। यहां से लोगों के लैपटॉप व कंप्यूटर में एंटीवायरस व अन्य सॉफ्टवेयर में पॉपअप के माध्यम से वैद्यता समाप्ति के मैसेज भेजे जाते थे और ठगी की जाती थी। क्लाइंट से संपर्क होने के बाद उसे एंटीवायरस व सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर बेचने के नाम पर अवैध कार्य थे। यह कंपनी मैकेफी, डिफेंडर, ट्रेनमाइक्रो, कैस्पर स्काई नाम के एंटीवायरस के क्लाइंट से अपडेट करने के नाम पर डॉलर लेते हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम गठित की गई। शनिवार को टीम ने जेएमडी मेगा पॉलिस स्थित इस फर्जी कॉल सेंटर में छापेमारी की। वहां पर छापेमारी के दौरान 24 युवक-युवतियां काम कर रहे थे। उनके अलावा कॉल सेटर का मास्टर माइंड दिल्ली निवासी विक्रम भी मौजूद था। पुलिस ने युवक-युवतियां को हिरासत में लिया, वहीं विक्रम को गिरफ्तार कर लिया गया।
कंपनी के अंदर से छापेमारी में 38 कंप्यूटर व लैपटॉप लगे हुए थे। वहां कर्मचारी काम कर रहे थे। जिनको कंपनी मालिक दिल्ली के हरिनगर निवासी विक्रम वर्मा हिदायतें दे रहे थे। छापेमारी के दौरान जांच में पता चला कि कंप्यूटर पर कर्मचारी यूएसए के क्लाइंट्स से एंटीवायरस अपडेट करने व हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर खाते में डालर डालने की बात कह रहे थे। मौके पर विक्रम वर्मा को कंपनी का लाइसेंस व अन्य कागजात मांगे गए तो वह कुछ भी नहीं दिखा पाया। आरोपित के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज किया गया है। यह केस सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक कृष्ण कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS