रेवाड़ी : सीएम फ्लाइंग ने लिए कुट्टू के आटे के सैंपल, बाजार में मचा हड़कंप

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
नवरात्रि (Navratri) के सीजन में मिलावट की आशंका को देखते हुए सीएम फ्लाइंग (CM Flying) ने दो दुकानों से कुट्टू के आटे (Kutu flour) के सैंपल लिए। सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सूबेसिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह ने फूड सेफ्टी आफिसर दीपक चौधरी को साथ लेकर पहले भाड़ावास गेट के बाद एक डिपार्टमेंटल स्टोर पर कुट्टू के आटे के सैँपल लिए। इसके बाद बाजार में कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गए। इस स्टोर पर सैपलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद टीम ने नई सब्जी मंडी में एक परचून की दुकान पर जाकर वहां इसी आटे के सैँपल लिए। नवरात्रि के दौरान मिलावटी कुट्टू के आटे के कारण फूड प्वाइजनिंग के बड़े सामने आते हैं। इसी आशंका को देखते हुए सीएम फ्लाइंग की ओर से यह कार्रवाई की गई।
बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन यमुनानगर में नवरात्रि पर्व पर कुट्टू का आटा खाने से पंद्रह श्रद्धालु बीमार हो गए थे वहीं करनाल जिले में घरौंडा में नवरात्रि पर फलाहार के रूप में खाए जाने वाला कुट्टू का आटा व्रतधारियों की जान का आफत बन गया था कुटटू के आटे के पकवान खाने से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS