CM Khattar का ऐलान : पदमा योजना के तहत हिसार के गांव खानपुर में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र

- गांव गुराना में मुख्यमंत्री ने किया जनसंवाद कार्यक्रम, गुराना की तहसील हांसी से बदलकर बरवाला करने की घोषणा
- गांव डाटा में सामुदायिक केंद्र, मसूदपुर में खरीद केंद्र खोलने की घोषणा
Hisar : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार के गांव खानपुर की 100 एकड़ भूमि पर पदमा योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की। इस योजना के शुरू होने से खानपुर और आसपास के गांवों में एमएसएमई इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। योजना के तहत गांव खानपुर की पंचायत 100 एकड़ भूमि देने का प्रस्ताव देगी। उन्होंने गांव गुराना के लोगों की मांग पर गांव की तहसील को हांसी से बदलकर बरवाला करने और इस गांव का मार्केट कमेटी क्षेत्र भी बरवाला करने की घोषणा की। सीएम नारनौंद विधानसभा के गांव गुराना में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे।
उन्होंने गांव गुराना में पेयजल आपूर्ति करने, छोटूराम स्टेडियम में हॉल और चारदीवारी का निर्माण करने, गांव के प्राथमिक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भूमि लेवल सुधार करने व स्कूलों में नए कमरे व हॉल का निर्माण करने, शिवधाम योजना के तहत श्मशान घाट में चारदीवारी, रास्ते और शेड का निर्माण करने, पानी की सप्लाई करने, गांव मसूदपुर में खरीद केंद्र बनाने, फिरनी के निर्माण और पानी निकासी करने, गांव डाटा में सामुदायिक केंद्र का निर्माण करने तथा सिसाय गांव की पेयजल आपूर्ति को भाखड़ा से जोड़ने की घोषणा की। इसके अलावा, गुराना से मसूदपुर सड़क निर्माण के लिए तीन करम के रास्ते को किसान द्वारा क्लेक्टर रेट पर लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराने पर सड़क निर्माण की मंजूरी प्रदान की।
नौकरियों में भ्रष्टाचार और पर्ची खर्ची सिस्टम को किया बंद
सीएम ने कहा कि 2014 में सरकार बनाते ही एक नया सिस्टम विकसित किया, जिसके तहत कई फैसले लिए गए हैं। लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है। सरकारी नौकरियों में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बंद किया गया और योग्य युवाओं को नौकरियां मिली हैं। गुराना गांव में भी 55 युवकों को सरकारी नौकरी योग्यता पर मिली है। इनमें से 10 केंद्र और 45 राज्य सरकार में भर्ती हुए है।
मुख्यमंत्री ने गांव गुराना में दो दिव्यांगों को बैटरी चालित वाहन का दिया उपहार
सीएम ने गांव गुराना में दो दिव्यांगों को बैटरी चालित वाहन दिए। जनसंवाद कार्यक्रम में गांव के 10 बुजुर्गों की पेंशन बनाकर उन्हें कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत ग़रीबों का पांच लाख तक का इलाज मुफ़्त करवाया जा रहा है। इस योजना के तहत गांव गुराना में 3290 कार्ड बने है और 170 लोगों ने योजना के तहत 62 लाख रुपए का लाभ लिया है।
यह भी पढ़ें - Haryana : हरियाणा पुलिस में कम संख्या बल को लेकर गृह मंत्री की बढ़ी चिंता
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS